राजस्थान की राजनीति में उठापठक शुरू होने के मिले संकेत । एक तरफ तो अपने ही विधायकों के विरोधों और बग़ावत से घिरे अकेले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस की सत्ता बचाने में जुटे दिखाई पड़ते हैं। वहीं दूसरी और राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के पद पर सतीश पूनिया की जगह चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी विराजमान हो गए हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में यह निर्णय सार्वजनिक किया गया। प्रदेश कार्यालय में हलचल बढ़ गयी है कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा की ये करवट एक नया इतिहास लिखने की तैयारी है। विधानसभा चुनाव से आठ महीने पहले बीजेपी ने राजस्थान संगठन में बड़ा बदलाव कर सबको चौंकाया है।
सतीश पूनिया की जगह अब RSS बैकग्राउंड के 47 वर्षीय चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष बनाकर राजस्थान में संगठन की ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।इस संबंध में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जोशी की नियुक्ति संबंधी पत्र भी जारी किया गया है ।