प्राचीन मंदिरों,हवेलियों,सरकारी ज़मीनों पर भूखे भेड़िए सी नज़र है राजकुमार शर्मा नवलगढ़ विधायक की
नवलगढ़ गेट स्थित गोयनका बनियों की बगीची व श्मशान में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने शिव मंदिर, हनुमान मंदिर और भैरो मंदिर को तोड़ कर कब्ज़ा करने का भूमाफ़ियायों के साथ किया प्रयास।
आम जनता और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के दख़ल के बाद भूमाफियाओं और नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा के के हौसले हुए पस्त
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर/हिलव्यू समाचा। नवलगढ़ विधायक की शैय पर मंडी गेट की करोड़ों अरबों की ज़मीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्ज़ा किया जा रहा था। जिसमें उसके वारिसान से ओने-पोने दाम से संपत्ति हड़पने की चर्चा भी नवलगढ़वासी दबी जुबान में बताते हैं।
प्राचीन मंदिरों व श्मशान को खुर्द-बुर्द किया जाने लगा। जागरूक लोगों ने इस सबन्द में दबे शब्दों में बात कही।
इसी तरह डॉ शिव गौतम एवं उनकी पत्नी की बापूनगर SB-164 पर कब्ज़ा किया है। जयपुर कॉलेज के आचार्य द्विजेश की करोड़ों अरबों की संपत्ति पर जालसाजी और षड्यंत्र कर कब्ज़ा किया है। साथ ही अनिता कॉलोनी स्थित A-20,गाँधीनगर पर अवैध कब्ज़ा व अतिक्रमण जारी है। मुहाना मंडी में गेट के सामने 100 बीघा पर कब्ज़ा करने का प्रयास किया। इसी के साथ गोनेर की जंगलों और जमवारामगढ़ की ज़मीनों नालों की संपत्तियों पर कब्ज़ा किया गया है। भूखे भेड़िए की तरह राज्य में घूमते इन माफ़ियामेनों पर कांग्रेस सरकार ने कभी सख़्ती से क़दम नहीं उठाए क्योंकि स्वयं उसमें पार्टनरशिप लेकर बैठी है।