नवलगढ़ के विधायक राजकुमार शर्मा के काले कारनामे रोज़ आ रहे सामने पार्ट 02
नवलगढ़ की जनता के बीच पहुँचे प्रसिद्ध मनोचिकित्सक शिव गौतम और पत्नी राज्यश्री गौतम और कही मन की बात और बयां किया अपना दर्द
राजकुमार शर्मा की धोखाधड़ी और गुंडागर्दी का किया ख़ुलासा
डॉ शिव गौतम व पत्नी राज्यश्री की बापूनगर SB 164 की हवेली पर राजकुमार शर्मा ने किया है नाज़ायज़ कब्ज़ा
डॉ शिव गौतम की पत्नी डॉ राज्यश्री दिवंगत आचार्य द्विविजेश की बहन हैं जिनकी हवेली पर भी आचार्य के दिवंगत होते ही ट्रस्ट के नाम पर कब्ज़ा कर लिया गया है जो कि न्यायालय में विचाराधीन है सबसे बड़ी बात यह हवेली आज भी डॉ शिव गौतम की पत्नी राज्यश्री के नाम है।
नवलगढ़ के 3 बार विधायक रहे राजकुमार शर्मा के माफ़ियामेन वाले काले कारनामोँ की सूची-
◆ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा है षड्यंत्रकारी माफ़िया
◆ जयपुर कॉलेज के संस्थापक आचार्य द्विजेश को नज़रबंद रख, प्रताड़ित करके उनकी करोड़ों की संपत्ति पर कर चुके हैं कब्ज़ा
◆ आचार्य की 30 बीघा गोनेर की ज़मीन पर अवैध
होटल बनाकर जंगलात की 570 बीघा ज़मीन पर भी
किया है अतिक्रमण* और कब्ज़ा करने के लिए काटे
हज़ारों हरे-भरे पेड़।
◆गोनेर के अवैध होटल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के
पुत्र की 50% है पार्टनरशिप*
◆आचार्य की जमवारामगढ़ की ज़मीनों, नालों और
संपत्तियों पर भी कर लिया है कब्ज़ा*
◆आचार्य की बहन राज्य श्री एवं उनके पति प्रसिद्द
मनोचिकित्सक डॉ शिव गौतम की रजिस्ट्रीशुदा हवेली
SB-164,बापूनगर पर भी कब्ज़ा कर लिया है
राजकुमार शर्मा ने*
◆ *अनिता कॉलोनी,गाँधी नगर रेलवे स्टेशन के सामने
A-20 पर अवैध कब्ज़ा करके अवैध निर्माण चलवा
रखा है।
◆ नवलगढ़ की हवेलियों,निजी लावारिस संपत्तियों,मंदिरों की ज़मीन पर कब्ज़ा कर रही राजकुमार शर्मा द्वारा पोषित माफ़िया गैंग
◆ गैंग में शामिल है भाई राजपाल,02 एडवोकेट,02 चार्टेट अकाउंटेंट,एक अकाउंटेंट अन्य सहयोगी जो सारे काले कारनामोँ को फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों से वास्तविक बनाते हैं*
◆ न्यायिक दृष्टि से भी फर्ज़ीवाड़ा कर,फ़र्ज़ी हस्ताक्षर कर, फ़र्ज़ी दस्तावेज़ और फ़र्ज़ी शपथ पत्र, तैयार करती है ये गैंग
◆ राजकुमार शर्मा ने विधानसभा चुनाव 2023 के नामांकन में फ़र्ज़ी दी हैं जानकारी
◆ परमजीत पम्मा कीप है नवलगढ़ विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार राजकुमार शर्मा की
◆ गैंगस्टर आनंदपाल से भी सम्बन्ध रहे है नवलगढ़
विधायक राजकुमार शर्मा के*
◆ राजकुमार शर्मा के जितनी भी महिलाओं से सबन्ध हैं
वो लीगल नहीं अवैध है*
◆ आचार्य द्विजेश के हत्यारा और उनकी संपत्ति हड़पने वाला माफ़िया है मुख्यमंत्री सलाहकार एवं नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा
◆ नवलगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार शर्मा है धोखेबाज़ पति और पिता
◆ क़ानूनी तौर पर पहली पत्नी रही रूपा माथुर और पुत्र अरुणादित्य खा रहे दर-दर की ठोकरें
◆ परमजीत कौर पम्मा बिना वैवाहिक सम्बन्ध के रह रही राजकुमार शर्मा की पत्नी बनकर
◆ भारतीय वैवाहिक संस्कृति और पारिवारिक न्यायिक प्रणाली की धज्जियाँ उड़ा रहा नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा
◆ *बिना तलाक़ के एक से ज़्यादा विवाह और
तलाकशुदा पत्नी के साथ निरंतर निवास नवलगढ़
राजकुमार शर्मा के नैतिक,सामाजिक और चारित्रिक
पतन को प्रमाणित करता है
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार । नवलगढ़ में अपनी पीड़ा लेकर पहुँचे प्रसिद्ध डॉ शिव गौतम और उनकी पत्नी राज्यश्री गौतम।
जहाँ एक और नवलगढ़ की जनता कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार शर्मा के ख़िलाफ़ विद्रोह का डंका बजा रही है वहीं दूसरी और आये दिन राजकुमार शर्मा के काले कारनामे बाहर निकल कर आ रहे हैं।जनता ने बताया कि माफ़िया राज चला रखा है राजकुमार ने कि किसी ने आवाज़ निकाली कि उसको पुलिस थाने में बैठा दिया जाता है झूठे मुकदमों में। हर गली में गुंडे बैठा रखें हैं राजकुमार शर्मा ने।
रूपा माथुर दस्तावेज़ों के पुलिंदे के साथ अपने पुत्र अरुणादित्य को लेकर सामने आईं हैं जो लीगल और पहली पत्नी है। साथ ही राजकुमार शर्मा के दुष्चरित्र और अत्याचारों के बारे में विस्तार से बात करती नज़र आ रही हैं लगातार मीडिया में।
इधर ऐसे में डॉ शिव गौतम भी राजकुमार शर्मा के फ्रॉड और धोखाधड़ी के मामले लेकर सामने आए हैं जिसमें उन्होंने राजकुमार शर्मा के काले कारनामोँ का ख़ुलासा किया है।
मनोचिकित्सक शिव गौतम एवं राज्यश्री गौतम के साथ धोखाधड़ी-
मनोचिकित्सक शिव गौतम की पत्नी राज्य श्री गौतम ने मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा पर प्लॉट नम्बर एस बी-164, गाँधी नगर मार्ग, बापू नगर पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया और गाँधी नगर थाने में एफ आई आर दर्ज़ करवाई।
राज्यश्री ने 12 अप्रैल 2023 को प्रेस कोंफ्रेंस आयोजित कर मीडिया को बताया कि उनके बड़े भाई स्वर्गीय आचार्य द्विजेश शर्मा उनके यानी राज्यश्री के प्लॉट नम्बर एस बी-164 पर काफी लंबे समय से रह रहे थे। बीच-बीच में राज्य श्री अपने पति शिव गौतम के साथ अपने बड़े भाई द्विजेश शर्मा जी से मिलने भी जाती थीं और उनकी मृत्यु के पश्चात राज्य श्री गौतम अपने परिवार के साथ तीन दिन तक उपरोक्त प्लॉट पर रही और बाद में जब पुनः राज्य श्री उक्त प्लाट पर अंतिम संस्कार से सम्बंधित शेष कर्म-क्रियाओं को करने के लिए आई तो उन्हें परिवार के साथ राजकुमार शर्मा के लोगों ने अंदर नहीं जाने दिया क्योंकि राजकुमार शर्मा ने अपने भाई राजपाल शर्मा, अपने साथी कमलकांत शर्मा उर्फ़ कमलचन्द्र एवं उमेश शर्मा के साथ मिलकर उक्त प्लाट पर कब्ज़ा कर लिया था साथ ही विभिन्न समाचार पत्रों में शोकाकुल सन्देश में परिजन के रूप में केवल स्वयं के व अपने पुत्र के नाम को अंकित किया। और स्वयं को आचार्य द्विजेश जी का निकटम रिश्तेदार बताने का झूठा प्रयास किया।
राज्यश्री ने उपरोक्त प्लॉट के सम्बंधित स्वयम के मालिकाना हक़ के कागज़,बिजली,पानी,यूडी टेक्स के बिल और व अन्य साक्ष्य मीडिया के सम्मुख प्रस्तुत किये और राजकुमार शर्मा एवं उसके साथियों के विरुद्ध न्यायिक कार्यवाही करने की बात रखी। उसके पश्चात उन्होंने न्यायालय में अपना परिवाद देकर गाँधी नगर थाने में FIR करवाई और मुक़दमा दर्ज किया जो अभी न्यायालय में चल रहा है।
वैवाहिक मामला –
2023 विधानसभा के चुनाव नामांकन शपथ पत्र में राजकुमार शर्मा ने झूठे तथ्य पेश किए हैं। पत्नी परमजीत तलाकशुदा है तो साथ क्यों रह रही हैं? पत्नी रूपा माथुर और पत्नी निशा शर्मा (जयपुर),निशा शर्मा (नवलगढ़)कौन हैं और उनका डॉ राजकुमार शर्मा से क्या सम्बन्ध है?
रूपा माथुर के पुत्र अरुणादित्य शर्मा और निशा शर्मा (जयपुर) की पुत्री विदुषी शर्मा के पिता फिर कौन हैं?
ऐसे कई प्रश्न राजकुमार शर्मा के झूठे नामांकन ने खड़े कर दिए हैं।
राजकुमार शर्मा भूमाफ़ियामेन ही नहीं बल्कि भारतीय सामाजिक संस्कृति का नाशक भी है। 3-4 शादियाँ बिना तलाक़ लिए करके संतानें उत्पन्न करके उन्हें लावारिस छोड़ देना इसकी प्रवृति में शामिल है।
रूपा माथुर,निशा शर्मा नवलगढ़, निशा शर्मा जयपुर, परमजीत कौर पम्मा की तरह कई स्त्रियों से प्रेम सम्बन्धों में राजकुमार शर्मा का नाम सामने आता रहा है। रूपा माथुर और निशा शर्मा जयपुर ने राजकुमार शर्मा के ख़िलाफ़ फैमेली कोर्ट और सेशन कोर्ट में परिवाद भी दर्ज कर रखे हैं जिनका अभी विवाद लंबित है। जगजाहिर चारित्रिक पतन के बाद भी राजकुमार शर्मा का नवलगढ़ विधायक बनना और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ख़ास होना कांग्रेस सरकार के चरित्र को दर्शाता है।