चांदपोल बाजार भिंडो के रास्ते में आवारा कुत्तों का आतंक चरम पर
भिन्डों का रास्ता,चाँदपोल बाज़ार में 6-7 माह से स्थानीय निवासियों की जान पर मंडरा रहा आवारा कुत्तों के काटने का ख़तरा
17 साल के छात्र सौरभ भटनागर पर भिन्डों का रास्ता में आवारा कुत्तों ने किया हमला
नगर निगम हैरीटेज के पास क्या नहीं है कोई समाधान आवारा नरभक्षी कुत्तों से बचाव का?
कार्यालय संवाददाता
जयपुर हिलव्यू समाचार।
चाँदपोल बाज़ार भिन्डों के रास्ते में प्रवेश कर रहे हैं तो ज़रा ठहरें कहीं कोई आवारा कुत्ता आप पर हमला करने को तैयार नहीं हो रहा हो क्योंकि भिन्डों का रास्ता चाँदपोल में अंदर घुसते ही गली के आवारा कुत्तों का जमावड़ा रहता है जो आते-जाते किसी पर भी हमला कर देने को तैयार खड़ा रहता है।
स्थानीय निवासी एवं चाँदपोल व्यापार मंडल के सांस्कृतिक मंत्री विजय अग्रवाल ने बताया कि
हाल ही में एक दिन पूर्व उनके भांजे 17 वर्ष के स्कूली छात्र सौरभ भटनागर पर गली के आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया जिससे सौरभ गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। उपचार के लिए छात्र को चिकित्सालय ले जाया गया।
नगर निगम हैरीटेज प्रशासन को इसे गम्भीरता से लेना चाहिए और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा हेतु जल्दी से जल्दी इन सभी कुत्तों को पकड़ कर इन्हें इंजेक्शन लगाकर घनी आबादी से एक सुनिश्चित स्थान पर पहुंचाना चाहिए जिससे कि आम जन को राहत मिल सके।