सृष्टि द विमन्स क्लब के सफल नौ वर्ष पूर्ण
सृष्टि द विमन्स क्लब ने बड़ी धूमधाम से मनाया 9वां स्थापना दिवस।
राजस्थानी सभ्यता और संस्कृति की झलक देखने को मिली सृष्टि द विमन्स क्लब के स्थापना दिवस पर।
सभी सुहागिनों ने सौलह श्रृंगार कर ढोल नगाड़ों के साथ गणगौर माता और ईसर का किया पूजन
कुलदीप गुप्ता
जयपुर हिलव्यू समाचार।
सृष्टि द विमन्स क्लब राजस्थान का एक बड़ा जाना माना क्लब है जहाँ राजस्थानी संस्कृति,परम्परा,तीज त्यौहारों को भव्यता के साथ मनाकर आज की युवा पीढ़ी को उससे जोड़ा जाता रहा है।
सृष्टि क्लब के सभी सदस्यों ने राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर बड़े उमंग उल्लास के साथ गणगौर माता का बिंदौरा निकाला और क्लब के 9 वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया।
फेमस फैशन डिजायनर और सोशल एक्टिविस्ट पूजा राणावत ने मुख्य अतिथि के रूप में और न्यूमेरोलॉजिस्ट गिरिजा शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरक़त की।
इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में बॉलीवुड एक्टर सजंय सरदाना,हिलव्यू समाचार की एडिटर शालिनी श्रीवास्तव, एम एस आई ग्रुप की फाउंडर सपना पाठक और सोशल एक्टिविस्ट रजनी दिनेश माथुर उपस्थित रहे। सृष्टि द विमन्स क्लब की अध्यक्ष और फाउंडर मधु सोनी ने बताया कि हर वर्ष 4 अप्रैल के दिन क्लब का स्थापना दिवस मनाया जाता है और इसी दिन पूरे वर्ष भर की क्लब में होने वाली गतिविधियों की जानकारी सबको दी जाती है एवं नए सदस्यों का भी क्लब के ब्रोच लगाकर स्वागत किया जाता है।
आने वाली युवा पीढ़ी राजस्थानी परम्परा, रीति रिवाजों से रूबरू होती रहे और इतनी रंग बिरंगी सभ्यता एवं संस्कृति का सकारात्मक पालन हो इसके लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर डांस कॉम्पिटिशन सहित कई अन्य एक्टिविटीज करवाई गई जिसमें क्लब की महिलाओं ने बढ चढ़कर भाग लिया और डांस कॉम्पिटिशन की विनर
1. गणगौर क्वीन – हेमलता यादव
2. बेस्ट डांस – अनामिका विजय
3. फर्सट रनर अप – मनीषा गौतम
4. सेकंड रनर अप – अल्का सक्सेना
5. बेस्ट मेहंदी – विमला प्रजापत रहीं।
इस दौरान कई गेम्स करवाये गए और विजेताओं को गिफ्ट दिए गए। इसी के साथ नए सदस्यों को सृष्टि क्लब की ओर से ब्रोच व सृष्टि साड़ियाँ भेंट की गईं। कार्यक्रम का कुशल और ज़ोरदार मंच संचालन टीवी एंकर कुलदीप गुप्ता द्वारा किया गया।