स्वच्छ भारत अभियान का सच पार्ट 03 : लिंक रोड़ व्यापार मंडल सड़क और सुरक्षा की व्यवस्था में होगा भागीदार
लिंक रोड़ का व्यापार मण्डल दो माह पहले हुआ है गठित अब होगा समाधान हर समस्या का : प्रकाश जेसवानी अध्यक्ष व्यापार मंडल लिंक रोड़ मानसरोवर*
लिंक रोड़,ग्रेटर वार्ड 70 सेक्टर 30 में लिंक रोड़ पर आवासन मण्डल के पुराने मकान हो रहे धराशायी और कचरा पात्र बन रहे पुराने पड़े सूने मकान और व्यापारी कर रहे लघुशंका इन सुने जर्जर मकानों में*
*इधर नगर निगम ग्रेटर करोड़ों रुपये उठा रहा है स्वच्छ भारत अभियान में और उधर कर्मचारी अधिकारी स्वच्छता के नाम से निगम से हैं ग़ायब और बाज़ार और कॉलोनियों के हालात हैं नरक से बदतर
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।
स्वच्छता का अभियान राजस्थान में दोनों सरकारों का सर्वोपरि करोड़ों का अभियान रहा है लेकिन उसके बावजूद शहर की गलियाँ और मोहल्ले सड़े हुए हैं।
ऐसी स्थिति को स्थानीय सूचना के आधार पर जानने पहुँची हिलव्यू समाचार की टीम।
मानसरोवर सेक्टर 30 मध्यम मार्ग स्वर्णपथ पर आवासन मंडल के द्वारा आवासीय योजनाएँ विकसित की गईं हैं हालांकि यह आवासीय योजनाएँ मुख्य मध्यम मार्ग पर आते-आते कमर्शियल दुकानों में बदल गयी हैं।
आवासन मंडल के द्वारा बनाये गए मकान की जर्जर हालत और गिरते हुए मकानों का भी अवलोकन हुआ और उसके बावजूद इन मकानों में सीजर लाइन की तरफ पीछे कचरे का डिपो बनते हुए भी देखा।
जहाँ पर एक मकान पूरी तरह से धराशाही होकर जमीन पर गिर कर झूल गया है और उसी के साथ-साथ वहां पर बड़ा सा कचरा डिपो भी बन गया है और आश्चर्य वाली बात यह है कि मध्यम मार्ग के सभी दुकानदार उन सूने पड़े आवासन मंडल के मकानों में लघु शंका करने आते हैं।
ऐसी स्थिति में ग्रेटर निगम की स्वच्छता अभियान की नीति और रिति कटघरे में खड़ी नजर आती है।
जहाँ एक तरफ मेयर सौम्या गुर्जर बड़े-बड़े आयोजन स्वच्छता को लेकर करती रही हैं और करोड़ों अरबो का रूपया स्वच्छता अभियान में ग्रेटर को मिल रहा है लेकिन उसके बावजूद मानसरोवर के हालात देखते हुए लगता है कि आखिरकार किस तरह से स्वच्छता अभियान की राशि का सदुपयोग कर रहा है निगम ग्रेटर ।
हिलव्यू समाचार ने स्थानीय पार्षद और स्थानीय लोगों से जानी वास्तविकता-