उदयपुर पुलिस की कार्रवाई
शराब व किराणा दुकान में तोड़फोड़ व आगजनी के 12 आरोपी गिरफ्तार
शराब उधार ना देने को लेकर हुआ था विवाद
उदयपुर, 12 मार्च। उदयपुर के थाना बड़ागांव इलाके के कालोड़ा गांव में गत 28 फरवरी को शराब की दुकान और किराणा स्टोर पर तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना के संबंध में 28 फरवरी को नाथद्वारा निवासी पीयूष टांक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके जीजा गणपत टांक का कानोडा गांव में शराब का ठेका और पास में ही उनका मकान व किराने की दुकान है। बीती रात शराब उधार नहीं देने की बात को लेकर उसके जीजा का गांव के ही जगदीश गमेती पुत्र भूरा के बीच झगड़ा हुआ था।
आज दोपहर वह अपनी बहन हेमलता के साथ किराने की दुकान में बैठा हुआ था। तभी रात के झगड़े को लेकर 25 से 30 लोग उनकी दुकान में घुस कर मारने दौड़े तो वे डर कर मकान के ऊपर की मंजिल पर चले गए। बदमाशों ने किराने की दुकान का सामान फेंक दिया और तोड़फोड़ की। उसके बाद ये शराब के ठेके में घुस गए और शराब व बीयर के कार्टून बाहर फेंक दुकान के पिछले हिस्से में आग लगा दी। जाते समय बदमाश दुकान में रखा कैश और शराब ले गये। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देख एसपी गोयल के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी उमेश ओझा व सीओ चांदमल सिंगारिया के सुपरविजन एवं एसएचओ पूरण सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में नामजद व अन्य अभियुक्तों का पता लगा सोमवार को 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी लोगर लाल पुत्र माया, शंकर लाल गमेती पुत्र लालू राम, इंद्रलाल गमेती पुत्र लक्ष्मण लाल, बंसीलाल गमेती पुत्र माया, वीरालाल पुत्र कुका राम, ख्याली राम गमेती पुत्र रामलाल, पुष्कर लाल पुत्र वक्ता राम, सुमेरमल पुत्र गोरा, लेहरी राम गमेती पुत्र हमेर लाल, तुलसीराम पुत्र भूरा लाल, रोशन लाल पुत्र हजारीलाल एवं लहरी लाल गमेती पुत्र तुलसीराम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी थाना बड़ागांव इलाके के कालोडा गांव के रहने वाले हैं।
—————-