किशनपोल जोन उपायुक्त लगातार कर रही अवैध निर्माणों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
नगर निगम हेरिटेज के दूसरे जोन क्यों है निष्क्रिय?
अन्य जोन उपायुक्तों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है किशनपोल जोन उपायुक्त पूजा मीणा से
ख़ासतौर पर आदर्शनगर जोन में 300 से ज़्यादा अवैध निर्माण वर्तमान में संचालित हैं लेकिन मुख्यालय से लेकर आदर्शनगर जोन तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है क्यों?
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।
पिछले डेढ़ माह में लगातार बड़ी से बड़ी अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर कार्यवाही कर रही हैं किशनपोल उपायुक्त पूजा मीणा और इसी के साथ-साथ अवैध निर्माणों व अतिक्रमणों पर लगातार शिकंजा कस रही हैं उपायुक्त किशनपोल जोन और उनकी टीम।
अभी इस वक्त नगर निगम हैरिटेज में जहाँ अन्य तीन जोन निष्क्रिय पड़े हैं वहीं दूसरी ओर किशनपोल जोन सुर्खियों में अपनी त्वरित कार्यवाही की कार्य प्रणाली को लेकर।
नगर निगम हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा को लगातार आदर्शनगर जोन के 300 से ज़्यादा अवैध निर्माण की सूचना दी गई है जिसमें से लगभग 35 अवैध निर्माणों की सूची उपलब्ध भी करवाई गई है आदर्शनगर जोन की लेकिन महज़ नोटिस जारी किए गए मगर अब तक कोई कार्यवाही सीजर या ध्वस्तीकरण की नहीं की गई क्यों?
ये अवैध निर्माण बिना अनुमति तो है ही साथ-साथ बिल्डिंग बायलॉज के नियमों का घनघोर उल्लंघन भी है और उसी के साथ-साथ सड़क अतिक्रमण भी है।
निर्माण सामग्री सड़कों पर फैली है। यातायात अवरुद्ध है। आस-पड़ौस परेशान है लेकिन कोई कार्यवाही नगर निगम आदर्शनगर जोन नहीं कर रहा। वहीं दूसरी ओर करीब के नगर निगम जोन किशनपोल ने लगातार 10 से 15 बड़ी कार्यवाही कर प्रसिद्धि के झंडे गाड़ दिये हैं।
पिछले डेढ़ माह में 10-15 बड़ी कार्यवाही अवैध निर्माणों पर किशनपोल जोन ने की हैं।
आदर्शनगर जोन आख़िरकार निष्क्रिय क्यों है क्योंकि जमकर भ्रष्टाचार हुआ है यहाँ। उपायुक्त सहित जेईएन एईएन और गजधर ने बिल्डर्स से पैसा खाया है इसीलिए हिम्मत नहीं कर पाते कार्यवाही की और मुख्यालय से दबाव आने पर केवल औपचारिक नोटिस थमा आते हैं बिल्डर्स को!
नगरनिगम हैरीटेज के आयुक्त अभिषेक सुराणा व विजलेंस उपायुक्त सुरेश महारानियाँ को इस बारे में आदर्शनगर जोन पर स्व संज्ञान लेने की आवश्यकता है।
किशनपोल जोन में दिनाँक 26 फरवरी को भी निम्न अवैध निर्माणों पर सीजर की कार्यवाही की गई है जिसमें किशनपोल उपायुक्त पूजा मीणा के साथ विजलेंस अफसर सुरेश महरनियाँ,कनिष्ठ अभियंता मनोज मीणा व गजधर सुरेश शर्मा उपस्थित रहे-
किशनपोल जोन नगर निगम जयपुर हैरीटेज द्वारा बिना इजाजत अवैध निर्माण एवं न्यायालय के आदेशों की अवमानना करते हुए किए गए अवैध निर्माणों को 180 दिन के लिए सीज किया गया जिसमें मुख्य हैं –
शकुंतला हर्षित अग्रवाल पुत्र गणेश अग्रवाल मकान नंबर 1424 पिपलियों का चौक।
सुनील पुत्र इंद्र कुमार मकान नंबर 378 मेहर निवास हनुमान जी का रास्ता।
रवि पौडवाल पुत्र खेमचंद पौडवाल मकान नंबर 376 सुराना भवन हनुमान जी का रास्ता।
मनोज सोनी गोविंद सोनी मकान नंबर 600/ 01 बड़ी का रास्ता।
निर्माणकर्ता मालिक मकान नंबर 942 946 मारों का रास्ता,कावंटियों की पीपली घाट गेट
नफीस मकान नंबर 4540 घोड़ा निवास रोड, चौकड़ी रामचंद्र जी जयपुर
निर्माणकर्ता मकान नंबर 1145 नेहरू का रास्ता रामगंज बाजार जयपुर
खैरुनीसा पत्नी निसार अहमद मकान नंबर 912 से 913 कांवटियों की पीपली के पास,हल्दियों का रास्ता