हिलव्यू समाचार की ख़बर का असर : संजय बाज़ार सब्जीमण्डी से अब्दुल महमूद आलू वाले का सार्वजनिक गली का अवैध अतिक्रमण ध्वस्त
निगम हैरीटेज के आयुक्त अभिषेक सुराणा कर रहे ताबड़तोड़ कार्यवाही अवैध,अतिक्रमणों के विरुद्ध पर
विजिलेंस उपायुक्त सुरेश कुमार मेहरानीया के नेतृत्व में सफलतापूर्वक की गई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही
भाजपा प्रत्याशी मोनिका अग्रवाल ने भी की शिकायत गली के अतिक्रमण की
हिलव्यू समाचार ने चेताया प्रशासन को लगातार
सार्वजनिक औए सरकारी संपत्ति पर हो रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर हिलव्यू समाचार लगातार कर रहा है ख़बरें प्रकाशित
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर, हिलव्यू समाचार।
संजय बाज़ार में दुकान नम्बर 41 से लेकर 45 के पीछे आम रास्ते पर मेहमूद आलू वाले द्वारा ज़बरन अवैध कब्ज़ा कर आवागमन के रास्ते को अवरुद्ध किया गया था मात्र अवैध कब्ज़ा ही नहीं बल्कि इस अवैध कब्ज़े पर कोर्ट द्वारा स्टे लाने की भी कोशिश की जा रही थी परंतु
हिलव्यू समाचार व एचएस न्यूज़ द्वारा लगातार इस मुद्दे को उठाये जाने पर व भाजपा पार्षद प्रत्याशी मोनिका अग्रवाल के शिक़ायत दर्ज किए जाने पर आदर्श नगर जोन नगर निगम हैरीटेज की नींद नहीं खुली लेकिन मुख्यालय नगर निगम हैरीटेज के आयुक्त अभिषेक सुराणा व विजलेंस उपायुक्त सुरेश महरनियाँ ने स्वज्ञान लेते हुए अवैध निर्माण व अतिक्रमण की कार्यवाही की गति तेज कर दी है इस कड़ी में महमूद आलू वाले के गली अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया और कार्यवाही को अंज़ाम दिया गया।
एक तरफ जन प्रतिनिधि सरकार की रीतियों नीतियों को कानूनी रूप से लागू करवाने के लिए बाध्य होते है लेकिन यहाँ इस अवैध कब्ज़े को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से आदर्श नगर विधानसभा विधायक रफ़ीक़ खान का सहयोग था जिसके कारण एक बार गत सप्ताह जेसीबी बेरंग लौट गई थी किंतु हैरिटेज नगर निगम आयुक्त व विजिलेंस आयुक्त ने बिना किसी दबाव में आये इस अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर कार्यवाही की।
भजनलाल सरकार के आदर्शों को मूर्त रूप देने के लिए व भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति को इन्हीं कार्यवाहियों से गति मिल सकेगी।
इस दौरान भी आदर्शनगर जोन में लगभग 300 से ज़्यादा अवैध निर्माण चल रहे हैं। हिलव्यू समाचार की शिकायतों के बाद नगर निगम मुख्यालय आयुक्त अपने संज्ञान में लेकर लगातार नोटिस जारी करवा रहे हैं जल्द ही सीजर की कार्यवाही भी होगी नोटिस समय सीमा ख़त्म होते ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।