BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.
Featured Video Play Icon

राजापार्क में फ़र्ज़ी फर्म बनाकर  करोड़ों का फर्ज़ीवाड़ा कर रहे व्यापारी,बिल्डर्स,पार्षद और नेता

60

राजापार्क में फ़र्ज़ी फर्म बनाकर  करोड़ों का फर्ज़ीवाड़ा कर रहे व्यापारी,बिल्डर्स,पार्षद और नेता

राज्य  नहीं बल्कि केंद्र स्तर के भी अपराधी हैं ये बिल्डर्स

न रेरा, न जीएसटी,न एमएसएमई न फर्म का कहीं भी किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन लेकिन फ़र्ज़ी फर्म से बेवकूफ़ बना रहे हैं आम जनता को और सरकार को लगा रहे राजस्व का चूना

इसके अलावा भूमाफिया भी हैं इस खेल में शामिल फ़र्ज़ी रजिस्ट्रियां, फ़र्ज़ी फर्में,फ़र्ज़ी किरायेनामें,फ़र्ज़ी निर्माण स्वीकृति, फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों और फ़र्ज़ी नोटेरियों का होगा खुलासा जनता और सम्बन्धित विभागों के सामने बहुत जल्द

फ़र्ज़ी GST नंबर से करोड़ों की वसूली का बड़ा घोटाला आ रहा है सामने  और दो-दो आधार कार्ड से फ़र्ज़ी फर्म बनाकर GST और इनकमटैक्स की चोरी कर रहे फ़र्ज़ी बिल्डर्स, फ़र्ज़ी व्यापारी, यहाँ तक कि जनप्रतिनिधि भी।

कई फ़र्ज़ी बिल्डर्स ,फ़र्ज़ी व्यापारी,जनप्रतिनिधि  फ़र्ज़ी फर्म से जीएसटी और इनकमटैक्स विभाग की आँखों में झौंक रहे धूल

इन फ़र्ज़ी लोगों ने फ़र्ज़ी फर्मों का धार्मिक नाम रखकर फ़र्ज़ी फर्मों से धर्म और आस्था का भी उड़ाया है मज़ाक

हिलव्यू समाचार अगले आगामी अंकों में ऐसे फ़र्ज़ी व्यापारियों,बिल्डर्स,जनप्रतिनिधि के बारे में करेगा ख़ुलासा

फ़र्ज़ी फर्म का नाम और फ़र्ज़ी व्यापारी फ़र्ज़ी बिल्डर्स जनप्रतिनिधियों  का नाम जल्द आएगा सामने

हिलव्यू समाचार जल्द लेकर आएगा आपके सामने एक बड़ा घोटाला जो कर रहे हैं बड़े बड़े बिल्डर्स से लेकर गली मोहल्ले के छोटे-मोटे बिल्डर्स भी

न फर्म है न फर्म का कहीं अस्तित्व, GST नंबर लेकर स्वयं ने सुओमोटो से फर्म रजिस्ट्रेशन कैंसल तो करवा लिया मगर उसी फेल्ड GST से करोड़ों का व्यापार आज भी चल रहा है

माँ,पत्नी,बहन बेटी के नाम से कर रहे करोड़ों का फ़र्ज़ी व्यापार।उनके औरत होने का  फ़ायदा उठाने की फ़िराक़ में रहते हैं ये बैगरत बिल्डर्स,व्यापारी और जनप्रतिनिधि।

लेकिन क़ानून औरत या आदमी नहीं देखता केवल और केवल अपराध देखता है। स्त्रियों के प्रति संवेदनशीलता केवल तब तक होती है जब तक वह किसी अपराध में लिप्त या भागीदार नहीं होतीं। अन्यथा क़ानून सबके लिए एक है और सबको सब अपराधों की समान सज़ा मिलती है।

पत्नी के दो-दो आधार कार्ड,फ़र्ज़ी जीएसटी नंबर से बनी फर्म दिखाकर लूट रही मासूम ग्राहकों ये फ़र्ज़ी गैंग

पत्नी के अलावा भी कई व्यापारियों और बिल्डर्स के पास है ऐसी महिला मित्र जिसे ये अपने  फर्जीवाड़े और अवैध धंधों में करते हैं शामिल जो वक़्त आने पर महिला होने का उठा सकती है ग़लत फ़ायदा और द्वितीय पक्ष पर हो सकती है हावी और शासन-प्रशासन को महिला होने के नाम पर डरा-धमका भी सकती है

फर्जीवाड़े का ये बड़ा खेल बड़े स्तर पर ही नहीं हर गली मुहल्ले के छोटे-बड़े जनप्रतिनिधियों के बीच चल रहा है
हिलव्यू समाचार जल्द आपके सामने पर्दाफ़ाश करेगा ऐसे फ़र्ज़ी,धोखेबाज,जालसाज व्यापारियों,बिल्डर्स और जनप्रतिनिधियों के नाम का और सम्बन्धित विभागों को देगा दस्तावेज सहित सूचना।

राजस्थान में भी जल्द होगी कार्यवाही-
आंध्र प्रदेश में 19 फर्जी फर्मों का भंडाफोड़ हुआ है। इनमें 765 करोड़ रुपये की संदिग्ध कर चोरी की जानकारी मिली। हरियाणा में 424 फर्जी फर्मों ने 624 करोड़ रुपये की कर चोरी की। उत्तर प्रदेश में 1,645 करोड़ रुपये की संदिग्ध जीएसटी चोरी हुई। अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में कुल 443 फर्जी फर्मों का भंडाफोड़ हुआ। यूपी में पांच लोगों कर चोरी के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »