मालवीयनगर जोन अवैध निर्माणों,अतिक्रमणों की अब ख़ैर नहीं
नोटिस फिर सीजर और उसके बाद होगी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही :- उपायुक्त मुकेश कुमार मालवीयनगर जोन ग्रेटर
मालवीयनगर जोन नगर निगम ग्रेटर में 200-250 के आसपास चल रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण
शालिनी श्रीवास्तव/कुलदीप गुप्ता
जयपुर हिलव्यू समाचार।
मालवीयजोन नगर निगम ग्रेटर में अवैध निर्माणों और अतिक्रमण में जैसे होड़ मची हुई है। अवैध निर्माणकर्ता बिल्डर्स बिल्डिंग बायलॉज का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। बिना निगम अनुमति निर्माण, ज़ीरो सेटबैक और बिना भू रूपांतरण, बिना नक़्शे,लेआउट प्लान के अवैध निर्माण ज़ोरों पर हैं।
राजस्व की चोरी तो है ही इनकमटैक्स को भी जमकर चूना लगा रहे हैं बिल्डर्स। कई बिल्डर्स खाईवाल और बुकी भी हैं। ऑनलाइन सट्टा बाज़ार में लिप्त ये बिल्डर्स काले धन की कमाई को बिल्डिंग निर्माणों में लगा रहे हैं ऐसे में अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लगातार बल मिल रहा है।
इन अवैध निर्माणों,सड़क अतिक्रमणों, सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमणों और बिल्डिंग बायलॉज के उल्लंघन को लेकर मालवीयनगर जोन उपायुक्त से सीधी बातचीत के अंश-