एक ही बिल्डर के 5-5 अवैध निर्माण और आदर्शनगर जोन निगम हैरीटेज नींद में?
आदर्शनगर जोन में अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर्स के हौसले हो रहे बुलन्द
राजस्व की चोरी करने व करवाने में लिप्त हैं सरकारी अधिकारी और कर्मचारी
बिना निगम अनुमति,ज़ीरो सेटबैक, बिना प्लॉट पुनर्गठन, बिना भूमि रूपांतरण,आवासीय प्लॉट में बहुमंज़िला इमारतें नगर निगम हैरीटेज के मुँह पर राजस्व चोरी का तमाचा
अगर निगम अनुमति बिल्डर्स दिखाते हैं तो मौक़े व स्वीकृति में रात-दिन का होता है फ़र्क़ यानी अनुमति कुछ और होती है निर्माण मौके पर कुछ और ही होता है
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।
आदर्शनगर जोन में लगातार अवैध निर्माण और सड़क अतिक्रमण का ग्राफ़ तेज़ी से बढ़ रहा है। अपने बीवी बच्चों के नाम से अलग-अलग 5-6 प्रोजेक्ट अवैध रूप से बिल्डर्स संचालित कर रहे हैं और आदर्शनगर जोन नगर निगम की मिलीभगत और साँठगाँठ इनके हौसले बुलंद कर रही है।
बिना निगम अनुमति,ज़ीरो सेटबैक, बिना प्लॉट पुनर्गठन, बिना भूमि रूपांतरण,आवासीय प्लॉट में बहुमंज़िला इमारतें नगर निगम हैरीटेज के मुँह पर राजस्व चोरी का तमाचा ही है।
अनुमति है तो मौके पर स्थिति बिल्कुल विपरीत मिलेगी। विनोद पारवानी इसमें माहिर है। झूठी अनुमति लेकर निर्माण बिल्कुल अवैध करता है और निगम को जेब में रखने का दावा करता है।
ऐसे में एक बिल्डर कमल आसुदानी इसमें से एक बिल्डर है जिनके लगभग 5-6 प्रोजेक्ट आदर्शनगर जोन में बिना निगम अनुमति के संचालित हैं जिसमें यह माता वैष्णव के भंडारे करते नज़र आने वाले धार्मिक व्यक्ति होने का दम भी भरते हैं।
प्लॉट न. 759 मामा होटल के पास जवाहरनगर, फ्रंटियर कॉलोनी में प्लॉट न. 222,फ्रंटियर कॉलोनी में प्लॉट न.228,फ्रंटियर कॉलोनी में ही 294,आदर्शनगर में प्लॉट नंबर 382 और आगामी प्रोजेक्ट सिंधी कॉलोनी प्लॉट नंबर 87 है।
बड़े शर्म की बात है कि उपायुक्त,आरओ,एईएन,जेईएन नगर निगम जोन के पूरे अधिकारी कर्मचारी घोड़े बेचकर नहीं अपना ईमान बेचकर सो गए हैं। आटे में नमक जितना भ्रष्टाचार बर्दाश्त हो सकता है लेकिन यहाँ तो थाल में नमक ही नमक परोस रहे हैं आदर्शनगर जोन के अधिकारी और कर्मचारी?
एक एक बिल्डर 5-5 ,6-6 अवैध निर्माण कर रहा है और आदर्शनगर जोन उससे पैसा ऐंठकर,मिलीभगत करके साँठगाँठ करके उसे नसीहत देता है कि आयुक्त मुख्यालय पर ऊपर से फोन करवा दो वरना हिलव्यू समाचार की ख़बरों के आधार पर हमें कार्यवाही करनी पड़ेगी।
ख़बरों के दबाव में आकर नोटिस दे देते हैं मगर कार्यवाही नहीं करते। बिल्डर्स को और ख़ुद को बचाने गलियाँ निकालते नज़र आते हैं आदर्शनगर जोन के उपायुक्त,आरओ,एईएन,जेईएन और कर्मचारी?
सबसे बड़ी बात आदर्शनगर जोन के अधिकारी कर्मचारी इन बिल्डर्स,अवैध निर्माणकर्ता, अतिक्रमणकारियों के साथ चाय के स्टालों,ढाबों और तो और
कार्यालयो में चाय नाश्ता,लंच डिनर करते नज़र आते हैं।
ये रिश्तेदारी राजस्व को कितना चूना लगा रही है यह बताने की आवश्यकता नहीं।
जिसका मय वीडियो और फ़ोटो के साथ ख़ुलासा हिलव्यू समाचार जल्द करेगा।