पंचवटी सर्कल वैष्णव माता मंदिर पर मंगलवार को हुआ 18वां विशाल भगवती जागरण
आज 9 अक्टूबर को आठवें विशाल भंडारे का होगा आयोजन
आयोजक सुनील असीजा द्वारा यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है यह 18वां भगवती जागरण और और आठवां विशाल भंडारा है
आज विशाल भण्डारे का आयोजन जवाहर नगर सेक्टर 02,सरस्वती बालिका विद्यालय के सामने, भैरूबाबा मंदिर,सरस डेयरी के पास होगा
कार्यालय संवाददाता
जयपुर हिलव्यू समाचार।
माता वैष्णो देवी मंदिर पंचवटी सर्किल राजा पार्क में मंगलवार को विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया।
“चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है” जैसे भजनों से माता का गुणगान किया गया इस दौरान वैष्णो माता को नवीन पोशाक धारण करवाई गई मंदिर परिसर में हनुमान जी को भी नवीन पोशाक धारण करवाई गई।
आयोजक सुनील कुमार असीजा ने बताया कि मंदिर में पधारे सभी भक्तों को हलवा,चना,पूरी का प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगी चुनरियों,बाँदरवाल और रितु पुष्पों से सजाया गया। इस दौरान राम दरबार की झाँकी भी कलाकारों के द्वारा प्रदर्शित की गई। राम दरबार और हनुमान जी के साक्षात स्वरूप ने सबका मन मोह लिया।
देश की सभ्यता और संस्कृ ति और आस्था का प्रतिरूप होता है नवरात्रि उत्सव और नवरात्रि उत्सव पर पंचवटी सर्किल पर लगातार किसी न किसी के माध्यम से भंडारा और जागरण का आयोजन किया जाता है इस बार मंगलवार को आयोजन सुनील कुमार नसीजा की ओर से किया गया।
शंकर असीजा,कृष्णा असीजा व समस्त असीजा परिवार आयोजन में सहयोगी रहे।