किशनपोल जोन में दो प्लॉट का गुपचुप पुनगर्ठन करके हो रहा अवैध कमर्शियल निर्माण
ब्रेकिंग 02
प्लॉट न. 2600 को मर्ज किया 2601 में और कर लिया बहुमंज़िला अवैध कमर्शियल निर्माण अवैध निर्माणकर्ता ने
ब्रेकिंग 03
सूत्रों के अनुसार इसमें साथ दिया छोटी चौपड़ थानाधिकारी राजेश शर्मा ने और पुलिस जाब्ता सहित ख़ुद खड़े रह कर करवाया अवैध कमर्शियल निर्माण
04
मकान न.2599 के रहवासी सहित आस पड़ौस में अपनी धाक जमाते हुए थानाधिकारी राजेश शर्मा सहित डटा रहा पूरा थाना अवैध निर्माणकर्ता की हाज़री में
05
2599 के रहवासी रह रहे डर के साये में क्योंकि 2601 के अवैध कमर्शियल निर्माण से आ गईं हैं मकान में दरारें
06
ग़ौरतलब बात ये है कि भिन्डों का रास्ता,पाँचवा चौराहा स्थित प्लॉट न.2600 कहाँ ग़ायब हो गया या निगल गया 2601 का प्लॉटधारक?
07
2601 के आवासीय भूखण्ड पर कमर्शियल और ज़ीरो सेटबैक पर अवैध निर्माण लगातार जारी और किशनपोल जोन नगर निगम हैरीटेज और छोटी चौपड़ थानाधिकारी राजेश शर्मा की मिलीभगत व साँठगाँठ आ रही सामने
08
सूत्रों के आधार पर छोटी चौपड़ थानाधिकारी राजेश शर्मा व उनके पुलिस जाब्ते के संरक्षण में डाली गई अवैध निर्माण की नींव से लेकर अवैध छतें प्लॉट 2601 में
09
प्राप्त सूत्रों के आधार पर बताया जाता है कि पड़ौस के मकान न.2599 के परिवार जनों को विरोध करने पर डराया और धमकाया भी गया SHO थानाधिकारी राजेश शर्मा द्वारा
10
किशनपोल जोन उपायुक्त पूजा मीणा और JEN विजेंद्र मीणा ने आज तक भी मामले को नहीं लिया है गंभीरता से मात्र नोटिस देकर की इतिश्री आख़िर क्यों?
11
अवैध निर्माण और अतिक्रमण के मामले में भ्रष्टाचार के नमूने लगातार देखे जा सकते हैं किशनपोल जोन नगर निगम हैरीटेज में
12
सूत्रों के अनुसार किशनपोल जोन उपायुक्त पूजा मीणा व JEN विजेंद्र मीणा का इस अवैध निर्माण में पूरा समर्थन और सहयोग क्योंकि नोटिस जारी करके नहीं की अगली कार्यवाही नोटिस की समयसीमा निकल जाने पर भी,आख़िर क्यों?
12
पीड़ित परिवार लगातार काट रहा चक्कर निगम के
*प्लॉट न. 2599 के पीड़ितों की ज़ुबानी सुनते हैं पूरा मामला-