किशनपोल जोन निगम हैरीटेज ने दी मरम्मत की स्वीकृति और मौक़े पर अवैध नवनिर्माण?
मरम्मत की स्वीकृति और काम नवनिर्माण का यह कौनसा नियम बना है नगर निगम का
मरम्मत के नाम पर स्वीकृति के करोड़ों के राजस्व का चूना लगाकर किशनपोल जोन कैसे बैठा है निश्चिंत?
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।
किशनपोल जोन नगर निगम हैरीटेज के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत और साँठगाँठ का आलम है कि आकाशवाणी के सामने बड़े स्तर पर बहुमंज़िला इमारत की मरम्मत के नाम से स्वीकृति पास करवाई गई है।और काम नवनिर्माण का चल रहा है।
किशनपोल जोन की उपायुक्त पूजा मीणा और JEN विजेंद्र मीणा से जल्द इस सम्बंध में टिप्पणी ली जाएगी कि आख़िर किस आधार पर इस अवैध नवनिर्माण को मरम्मत की अनुमति प्रदान की गई है और ज़ीरो सेटबैक पर मुख्य सड़क पर बनी इस अवैध इमारत की नगर निगम किशनपोल जोन क्यों सहयोग कर रहा है?
भ्रष्टाचार का ये नया हथकंडा अपनाया गया है या यूँ कहें कि शासन-प्रशासन में बैठे अधिकारी कर्मचारी इतने सुस्त और लापरवाह हो गए हैं कि मौक़े की स्थिति और फाइल में दर्ज कागज़ों का रिकॉर्ड चेक कर सकें वास्तविक स्थिति जाँच सकें निर्माणाधीन इमारतों की?