राणावत परिवार ने किया भव्य गणपति अभिनन्दन और विसर्जन
राणावत परिवार द्वारा अनन्त चतुर्दशी के पावन पर्व पर किया गया गणपति का भव्य विसर्जन का आयोजन
गणपति बप्पा मोरिया,
रे मोरिया रे,बाप्पा मोरिया रे,
गणपति बप्पा मोरिया
अगले बरस तू जल्दी आ….
इन ध्वनियों से गूँज रहा था पूरा माहौल
महाराष्ट्रीयन ढोल ,नगाड़े और ताशों की धुन पर जमकर नृत्य कर बप्पा को विदा किया गया
कुलदीप गुप्ता
हिलव्यू समाचार, जयपुर।
फैशन डिजायनर और सोशल एक्टिविस्ट पूजा राणावत ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अपने 10 दिन के गणपति उत्सव का आयोजन किया और पूरे जोश, उल्लास के साथ विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर गणपति बप्पा को अगले बरस आने का निमंत्रण देकर विदा किया। पूजा राणावत ने बताया की ससुराल मुम्बई है पर अभी जयपुर शहर में रह रहे है तो संस्कृति रीति रिवाज को निभाना एक ज़िम्मेदारी भी है क्योंकि इन्हीं रीति रिवाजों से समाज व संस्कृति के क़रीब आते हैं हम। भक्ति की शक्ति के साथ मौज मस्ती और ख़ुशियाँ तो होती ही हैं बल्कि सनातन धर्म की भव्यता और विशेषता को भी निभाने व बताने का मौका होता है ।