श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण स्थित राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्ठमी का हुआ भव्य आयोजन
धूमधाम से बाल गोपाल का मंत्रोचार के साथ हुआ अभिषेक
शालिनी श्रीवास्तव
हिलव्यू समाचार, जयपुर।
“जय कन्हैयालाल की हाथी घोड़ा पाल की”
“नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल जी*
जैसे उद्घोष के साथ सम्पूर्ण मन्दिर परिसर गुंजायमान हो उठा । बारह बजते ही पंडित राजू शर्मा और पंडित अशोक शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाल गोपाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया एवं शुद्ध जल से स्नान करा कर चंदन का लेप लगा पोशाक धारण करवाई गई और महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष घनश्याम दास सैनी और सचिव रामभरोसी लाल ने बताया कि हर वर्ष कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे मन्दिर परिसर को सजाया जाता है और शिवालय के साथ साथ राधा कृष्ण का भी फूलों से श्रृंगार किया जाता है। प्रातः काल से ही अलग अलग झाँकियां सजाई जाती हैं और भजन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत कर प्रभु की महिमा का वर्णन कर प्रभु को रिझाने की कोशिश की जाती है। हर वर्ग के लोग राधा गोविन्द के समक्ष नृत्य कर भक्ति भाव में डूब जाते हैं। इस अवसर पर समस्त कार्यकारणी के सदस्य
मंदिर कार्यकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष – आर डी व्यास
संरक्षक – गोकुल चंद सैनी
सलाहकार – किशनलाल सैनी
व. उपाध्यक्ष – महेश चंद सैनी
उपाध्यक्ष – रोशन लाल सैनी
अंकेक्षण अधिकारी – बाबूलाल शर्मा
सहायक सचिव – हनुमान प्रसाद सैन
सहायक कोषाध्यक्ष- सूर्य प्रकाश शर्मा
प्रचार मंत्री – रमेश जांगिड़
सदस्य – कालूराम टांक
सदस्य – बंशीलाल सैनी
सदस्य – नानगराम घीया
सदस्य- घनश्याम शर्मा
सदस्य – अशोक गुप्ता
सदस्य – राजेन्द्र प्रसाद खण्डेलवाल
सदस्य – अशोक शर्मा
सदस्य – राजेश कुमार शर्मा
सदस्य – कौशल किशोर शर्मा
सदस्य – अनोखी देवी गुप्ता उपस्थित रहे और स्थानीय भक्तगण मौजूद रहे।