BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

नगर निगम ग्रेटर के राजकार्य में बाधा डालने किस हैसियत से पहुँचा नगर निगम हैरीटेज का अदना सा पार्षद नीरज अग्रवाल?

34

नगर निगम ग्रेटर के राजकार्य में बाधा डालने किस हैसियत से पहुँचा नगर निगम हैरीटेज का अदना सा पार्षद नीरज अग्रवाल?

जी हाँ!राजकार्य में बाधा डालकर और दादागिरी करके अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं वार्ड 93 पार्षद नीरज अग्रवाल

स्थानीय निवासियों एवं राम मन्दिर क्षेत्र विकास समिति के सामूहिक प्रयास और शिक़ायत पर शांतिपथ वार्ड 149 में व्यापारियों द्वारा सड़क अतिक्रमण पर नगर निगम हैरीटेज के सतर्कता विभाग ने की थी कार्यवाही

सूरज मैदान पर पूर्व में ही थड़ी का संचालन है उसके बावजूद वहाँ 02 थड़ियाँ और लगने वालीं थीं जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने किया था निगम में विरोध दर्ज

इसके अतिरिक्त वार्ड 149 की रामगली की 1 से 8 की मुख्य सड़कों पर व्यापारियों द्वारा दुकानें सड़क पर बढ़ा लेने की वजह से लम्बे समय से लगता आ रहा है जाम और स्थानीय निवासियों को हो रही थी परेशानी उनका जीना हुआ है मुहाल

किया के शोरूम से लेकर आगे के मुख्य मार्गों पर सड़क अतिक्रमण की वजह से लगातार हो रहा सूरज मैदान रोड़ और शांतिपथ का यातायात प्रभावित

शालिनी श्रीवास्तव
हिलव्यू समाचार, जयपुर।
अतिक्रमण वो दीमक है जो अपने आसपास के सुख चैन और शांति को सबसे पहले खाती है और इस दीमक को जब हटाने के लिए ग्रेटर नगर निगम वार्ड 149 की पार्षद स्वाति परनामी ने स्थानीय निवासियों और राम मंदिर क्षेत्र विकास समिति के साथ सड़क अतिक्रमण के समाधान के लिए कदम उठाया तो हैरीटेज नगर निगम वार्ड 93 के पार्षद नीरज अग्रवाल राजकार्य में बाधा डालने पहुँच गए और वार्ड 149 की ही पार्षद स्वाति परनामी और स्थानीय निवासियों से बदतमीज़ी और बेवजह की बहस करने लगे और अतिक्रमण की सामग्री उठाती नगर निगम हेरीटेज की सतर्कता टीम को धमकाने लगे सामान वापस उतारने के लिए और इस तरह सड़क अतिक्रमणकारियों को बिना वजह का सहयोग देने लगे।
निगम की सतर्कता टीम के राजकार्य और वार्ड 149 के स्थानीय निवासियों के दुःख दर्द से नीरज अग्रवाल का कोई लेना देना नहीं क्योंकि वे वार्ड 93 के पार्षद हैं वार्ड 149 के नहीं मगर व्यापारियों से वोट बैंक साधने के कारण आम जनता के हितों की बलि चढ़ाने पहुँच गए नीरज अग्रवाल।
5 साल कांग्रेस के गुणगान करने के बाद राज्य में बीजेपी का राज आते ही अवसरवादी नीरज अग्रवाल पिछले 4-5 माह में ही बीजेपी में आये हैं और सबसे बड़ी बात बीजेपी में आकर नीरज अग्रवाल स्वयं को आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से भावी विधायक उम्मीदवार भी जताने लगे हैं
इसी भ्रम में भटके नीरज अग्रवाल पहले भी एक सरकारी कर्मचारी के साथ मारा पिटी कर चुके हैं पर इस मामले को सार्वजनिक होने से पहले ही दबवा दिया। इसी के साथ एक दुकानदार के साथ कुछ रुपयों को लेकर कहासुनी होने पर उसके यहाँ कचरे की ट्रॉली खाली करवाकर उसे प्रताड़ित कर चुके हैं।
वर्तमान में नीरज अग्रवाल स्वयं को आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के हारे हुए प्रत्याशी रवि नैयर का सबसे करीबी मानते हैं और आम जनता को कई मामलों में गुमराह करते हैं। और तो और नगर निगम हैरीटेज के पार्षद नगर निगम ग्रेटर द्वारा की गई कार्यवाही को रुकवाने के लिए मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कालीचरण सर्राफ़ को फ़ोन करके अतिक्रमण पर हो रही सकारात्मक कार्यवाही को रुकवाने के लिए ज़ोर देते हैं। वार्ड 149 की पार्षद स्वाति परनामी को कार्यवाही रुकवाने और सड़क अतिक्रमण की सामग्री को जब्त होने से बचाने के लिए कहते हैं।
आश्चर्यजनक बात यह है कि हैरीटेज वार्ड 93 पार्षद नीरज अग्रवाल आम जनता के दुःख,दर्द और पीड़ा को भूलकर सड़क अतिक्रमण,अवैध निर्माणों के विरुद्ध होने वाली कार्यवाही को रुकवाने और राजकार्य में बाधा उत्पन्न के लिए हमेशा इतने तैयार क्यों रहते हैं?




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »