सादर आमंत्रण,सिद्धेश्वर महादेव हनुमान मंदिरमें 12 अगस्त को भगवान शिव का होगा महाभिषेक
स्वेज फार्म,ज्योतिबा फूले कॉलेज के पास,रामनगर,नंदपुरी,सोडाला जयपुर में है यह मन्दिर स्थापित
प्रातः सुबह 5 बजे से होगा धार्मिक आयोजन का शुभारंभ
कार्यालय संवाददाता
जयपुर हिलव्यू समाचार।
भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा से पवित्र श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त 2024 को प्रातः 5:00 से दिन के 2:00 बजे तक भगवान भोलेनाथ का शिव महाअभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जो की पूर्णतः निशुल्क है। इसमें सभी आम व ख़ास जन सादर आमंत्रित हैं।
आयोजक एवं निवेदकों में गब्बर कटारा,RAS पंकज ओझा
एवं शिव महाभिषेक आयोजन समिति से मिली जानकारी अनुसार
भगवान शिव महाभिषेक के लिए हरिद्वार का पवित्र गंगाजल 20000 लीटर एक टैंकर से लाया जा रहा है। साथ ही देश के सभी पवित्र तीर्थस्थल जैसे कि कैलाश मानसरोवर झील, सरयू नदी, गंगा नदी, यमुना नदी, नर्मदा नदी, गंगा सागर, बद्रीनाथ, पुष्कर, रामेश्वरम, आदि के पवित्र जल की भी व्यवस्था की गई है।
साथ ही भूतभावन भगवान भोलेनाथ को प्रिय पवित्र और दिव्य औषधियां जैसे विजया, प्रियंगु, नागकेसर, इत्र, दूध, शहद आदि से भी भगवान का दिव्य वेद मंत्रों से अभिषेक किया जाएगा एवं मंदिर में बेलपत्र एवं शमी पत्र की भी निशुल्क व्यवस्था की जा रही है। यह पूरा कार्यक्रम पूरी तरह नि:शुल्क है।
यह मंदिर सिद्धेश्वर महादेव हनुमान मंदिर स्वेज फार्म, ज्योतिबा फूले कॉलेज के पास, रामनगर, नंदपुरी, सोडाला जयपुर में स्थित है।
इस कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में भक्तों के पहुँच रहे हैं।
निवेदक
गब्बर कटारा
पंकज ओझा
एवं समस्त शिव महाभिषेक आयोजन समिति🚩🚩
लोकेशन
https://maps.app.goo.gl/p8BKWysjs4cXd3nS6