रेरा विभाग के अफसर जवाब दें,UB यूनिक अभिनन्दन प्रोजेक्ट एक्सटेंशन देना मज़बूरी रही या हुई माँग पूरी रेरा की?
यूनिक बिल्डर्स जल्दबाज़ी में किसी आम आदमी की जान से न खेल जाए?
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह की साहूकारी सल्तनत का शिकार हो रहे लगातार आम लोग
रेरा चेयरपर्सन वीनू गुप्ता और यूनिक बिल्डर्स अजयपाल सिंह जवाब दें?
◆ बिना सेफ्टी हैलमेट बहुमंज़िला बिल्डिंग पर चढ़े हैं कारीगर और जल्दबाज़ी में काम पूरा करवा रहा यूनिक बिल्डर्स…क्यों?
◆क्या जल्दबाज़ी में क़्वालिटी के साथ हो रहा समझौता
◆7 साल से पेडिंग पड़ा प्रोजेक्ट 8 सप्ताह में कैसे हो रहा पूरा?
◆रेरा चेयरपर्सन वीनू गुप्ता को आम आदमी की जान-माल सुरक्षा और हितों से क्या नहीं है कोई सरोकार?
◆यूनिक बिल्डिंग के अजमेर यूनिक अभिनंदन प्रोजेक्ट को एक्सटेंशन देने की क्या रही बड़ी वजह रेरा चेयरपर्सन वीनू गुप्ता के सामने?
◆रेरा के अनर्गल भ्रष्ट सहयोग से फ़र्ज़ी बिल्डर्स उठा रहे फ़ायदा मगर आम आदमी का हो रहा शोषण क्यों?
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।यूनिक बिल्डर्स ने 2017 में फ्लैट्स बुक किये।दिसम्बर 2020 में पजेशन देने का किया वादा और देखते ही देखते साल 2024 आ गया मगर आज भी यूनिक बिल्डर्स की अजमेर रोड़ पर खड़ी खण्डर खड़ी बिल्डिंग्स पर रेरा ने तीसरी बार भी आम आदमी के हितों को दरकिनार कर दे दिया एक्सटेंशन जबकि फ्लैट्स ख़रीदादार ने लिखित में किया था विरोध दर्ज लगातार।
मुख्यमंत्री जनावास योजना के तहत UB बिल्डर्स अजयपाल सिंह ने रेरा रजिस्ट्रेशन के बाद 2017 में यूनिक अभिनंदन प्रॉजेक्ट शुरू किया।कुल 300 फ्लैट्स के ब्लॉक बनाने थे। यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री जनावास योजना के अंतर्गत यूनिक श्री एलएलपी यूनिक अभिनन्दन के नाम से मन्नत 1,माय हवेली के पास,अजमेर एक्सप्रेस अजमेर रोड ,जयपुर पर स्थित है।
इस प्रोजेक्ट में एक-एक फ्लैट की क़ीमत 13 लाख 51 हज़ार थी और 95% राशि सभी अभिनंदन ब्लॉक के ग्राहक जमा कर चुके हैं। इस प्रकार कुल 35-40 करोड़ रुपये जमा होने के बाद भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ।
चौंकाने वाली बात यह है कि UB बिल्डर्स के साथ साँठगाँठ करके अब रेरा चेयरपर्सन वीनू गुप्ता ने
UB बिल्डर्स के पक्ष में तीसरी बार एक्सटेंशन दे दिया जिससे सभी मध्यवर्गीय ख़रीदादार सकते में आ गये हैं और वीनू गुप्ता मीडिया और इन आम लोगों को जवाब देने से लगातार बच रही हैं और यूनिक बिल्डर्स अजयपाल सिंह ख़ुश होकर कर बैठ गए हैं क्योंकि उनकी मनमर्ज़ी और गुंडागर्दी को फिर एक मौक़ा मिल गया है।