BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

DLB से झूठे शपथपत्र पर खुलेगी बिल्डिंग474-475 बीस दुकान आदर्शनगर

62

DLB से झूठे शपथपत्र पर खुलेगी बिल्डिंग474-475 बीस दुकान आदर्शनगर

आवासीय में कमर्शियल बहुमंज़िला इमारत 474-475 बिना निगम स्वीकृति,ज़ीरो सेटबैक,अवैध बैसमेंट्स, अवैध शोरूम्स और अवैध पेंटहाउस के कारण हुई थी सील

क्यों झूठे शपथपत्र पर अवैध निर्माण सीजर खोल रहे डीएलबी डायरेक्टर IAS सुरेश ओला?

डीएलबी में 94 लाख के लगभग बना है चालान जिसे जमा करवाकर सीजर खोलेगी DLB लेकिन अवैध निर्माण का हिस्सा रहे बरक़रार इसका होगा करोड़ों में क़रार और आँखें बंद करेगा DLB और नगर निगम हैरीटेज आदर्शनगर जोन सहित?

सीजर खुलवाते समय शपथपत्र में अवैध निर्माण को हटाने का अंडरटेकिंग देते हैं बिल्डर्स मगर उसी अवैध निर्माण को करते हैं पूरा 02 नंबर में ऊपर की रक़म देकर।

ऊपरी रक़म मिलने के बाद न डीएलबी कार्यवाही करता है न ही सम्बंधित नगर निगम FIR दर्ज करता है झूठे शपथपत्र पेश करने वाले बिल्डर के ख़िलाफ़

DLB डायरेक्टर सुरेश ओला जैसे कर्मठ और ईमानदार अधिकारी भी बनने लगे भ्रष्ट सिस्टम का हिस्सा

आयुक्त नगर निगम हैरीटेज अभिषेक सुराणा जैसे ऊर्जावान और ईमानदार अफसर भी झुके भ्रष्ट सिस्टम के आगे

उपायुक्त युगान्तर शर्मा मौन रहकर ज़रूर बने करोड़पति आदर्शनगर जोन नगर निगम हैरीटेज में आकर

JEN मनीष भी सीख रहे भ्रष्टाचार करने के तरीक़े और चल रहे पूर्व JEN विजेंद्र मीणा के नक़्शे-क़दम पर

शालिनी श्रीवास्तव
हिलव्यू समाचार, जयपुर
आदर्शनगर बाल भवन के पास प्लॉट नम्बर 474-475 आवासीय प्लॉट में बहुमंज़िला कमर्शियल इमारत बिना निगम स्वीकृति के बनाने,बिना प्लॉट पुनर्गठन के बनाने,ज़ीरो सेटबैक पर बनाने व सम्पूर्ण रूप से अवैध बनाने के कारण आज से लगभग 03 माह पूर्व सीज की गई थी नगर निगम आदर्शनगर जोन द्वारा।
लगातार इन्वेस्टर्स बिल्डर्स डीएलबी और नगर निगम में जुगाड़ लगाने में लगे रहे। डीएलबी में सबंधित अधिकारियों से दो से तीन करोड़ तक का सौदा तय करने की बात बाज़ार में उछालते हुए सीजर खुलवा लेने का दावा ठोकते रहे। बात सार्वजनिक हो जाने और ख़बरों में सुर्ख़ियों में आ जाने के कारण डीएलबी के दलाल बने कुछ अधिकारी हिम्मत न जुटा सके सीजर खुलवा देने की।
अब बिल्डर्स और डीएलबी व निगम के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों को लगता है कि मामला ठंडे बस्ते में चला गया है और ख़बरें भी ठंडी हो गईं हैं तो अब सीजर खोलने का खेल शुरू हो गया है।सीज़र खोलने की कार्यवाहियाँ शुरू हो गयी है। बिल्डर्स झूठे शपथ पत्र लेकर डीएलबी में दौड़ लगा रहे हैं। अवैध निर्माण हटाकर पुनः बिल्डिंग बायलॉज के नियमों के अनुसार निर्माण करने का झूठा दावा पेश करके झूठा शपथ पत्र देकर खोलने व खुलवाने की तैयारी शुरू हो गयी है।

सरकारी सिस्टम में ही नहीं निजी लेन-देन में भी झूठा शपथ पत्र देना अपनेआप में बड़ा अपराध है क्योंकि शपथपत्र हमेशा सरकार द्वारा ही जारी किया जाता है। सरकारी कागज़ पर ग़लत सूचना देना या झूठी शपथ लिखना सरकार के विरुद्ध ही अपराध कायम करना ही होता है।
अगर स्वायत्तशासन विभाग के निदेशक (डीएलबी डायरेक्ट) सुरेश ओला बिना गहन जाँच के अवैध निर्माण को बिना तुड़वाये हटवाए सीज़र खोलते है तो यह आम जनता अधिकारों के साथ बड़ा खिलवाड़ होगा। एक तरफ आम आदमी पर तमाम कानून लगा दिए जाते है और रसूखदारों पर कोई नियम क़ानून नहीं चलता।अगर फिर भी झूठे शपथपत्रों पर सीजर खुलकर प्लॉट न.474-475 पर अवैध निर्माण सहित फिर से निर्माण शुरू हो जाता है तो यह सर्वथा प्रमाणित होगा कि डीएलबी डायरेक्टर सुरेश ओला सहित हैरीटेज निगम के हर निर्माण सम्बन्धित अधिकारी को इनवेस्टर्स और बिल्डर्स ने खरीद लिया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »