BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

सक्षम बिंदल बिल्डर ने राकेश शर्मा सीनियर सिटीजन से किया धोखा

78

सक्षम बिंदल बिल्डर ने राकेश शर्मा सीनियर सिटीजन से किया धोखा

प्लॉट 4 ल 9 जवाहरनगर के मामले में राम राज्य और न्याय की बातें मात्र कोरी बकवास

प्लॉट न. 4 ल 9 के मालिक सीनियर सिटीजन राकेश शर्मा के साथ सक्षम बिल्डर ने की धोखाधड़ी

नियमों के विरुद्ध किया अवैध निर्माण

विरोध करने पर राकेश शर्मा को दी धमकियाँ

जवाहर नगर पुलिस को भी सक्षम बिल्डर ने लिया प्रभाव में

तमाम प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी पीड़ित राकेश शर्मा दर दर की खा रहा ठोकरें

नगर निगम हैरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा से लेकर हैरिटेज नगर निगम के महापौर मुनेश गुर्जर,आयुक्त सतर्कता,अग्निशामक आयुक्त और आदर्श नगर जोन नगर निगम हैरिटेज में उपायुक्त युगान्तर शर्मा सबको लिखित मौखिक गुहार लगाने के बाद भी पीड़ित राकेश शर्मा कठपुतली की तरह नाच रहा इधर।

शालिनी श्रीवास्तव
हिलव्यू समाचार, जयपुर।
भजनलाल सरकार एक तरफ दावा करती है कि ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और बार-बार दावा करती है कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी से कोई परेशानी हो तो आकर बताये तुरंत कार्यवाही होगी और न्याय मिलेगा परन्तु उपरोक्त सभी बातें खोखली नज़र आ रही है।
आपको बताना चाहेंगे आदर्शनगर जोन नगर निगम हैरिटेज अब नरक निगम बन चुका है इसका ज्वलंत उदाहरण देखने को मिल रहा है।
प्लॉट नम्बर 4 ल 9 जवाहर नगर के मालिक राकेश शर्मा द्वारा राजापार्क रामगली नम्बर 3 प्लॉट नम्बर 146 में रहने वाले सक्षम बिंदल बिल्डर के साथ प्रो. सक्षम क्रिएशंस प्रोपराइटर के माध्यम से जॉइंट वेंचर द्वारा बिल्डिंग निर्माण के लिए वर्ष 2021 में एग्रीमेंट किया गया था जिसमें 60% हिस्सा राकेश शर्मा और 40% हिस्सा सक्षम बिल्डर्स का तय किया गया। यह निर्माण अवधि दिसम्बर 2023 थी।किंतु उक्त एग्रीमेंट में लिखित बिल्डिंग बायलॉज नियमों और प्रावधानों का पालन सक्षम बिल्डर द्वारा नहीं किया गया और बिना नगर निगम की निर्माण स्वीकृति, ज़ीरोसेट बैक पर और प्रस्तावित ऊँचाई से ज़्यादा ऊँचाई लेकर पेंट हाउस का भी अवैध निर्माण कर दिया गया।अवैध रूप से गैर कानूनी तरीके से बनी अवैध बिल्डिंग की शिकायत स्वयं ज़मीन के मालिक राकेश शर्मा के द्वारा नाराज़ होकर हैरीटेज नगर निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा से लेकर हैरीटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर, हैरीटेज सतर्कता आयुक्त एवं आदर्श नगर जोन नगर निगम के उपायुक्त युगान्तर शर्मा को लिखित रुप में की गई किंतु
2-3 महीने गुजरने के बावजूद भी किसी भी तरह की कोई कार्यवाही निगम प्रशासन द्वारा नहीं की गई।
सूत्रों व FIR में दर्ज मामले से पता चला है कि सक्षम बिंदल द्वारा प्लाट नम्बर 4 ल 9 पर पूरी तरह से कब्ज़ा कर लिया गया है और भू स्वामी राकेश शर्मा को दर दर की ठोकरें खाने को मज़बूर कर दिया गया है।
साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गयी है।
अभी हाल ही में प्लॉट नम्बर 4 ल 9 पर निर्माणाधीन पेंट हाउस को अवैध और बिल्डिंग बायलॉज के नियमों के विरुद्ध बताकर 18 जुलाई 2024 को आदर्शनगर जोन द्वारा नोटिस जारी भी कर दिया गया है।
हालांकि देखने और समझने की बात यह है कि उपायुक्त युगान्तर शर्मा को वास्तव में अपने क्षेत्र में होने वाले अवैध निर्माण दिखते नहीं है या वो देखना नहीं चाहते है । इस तरह की लापरवाही को देखने पर यह स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है निगम के अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार में पूरी तरह से संलिप्त है।
आम जनता के दुःख दर्द से इन्हें कोई लेना देना नहीं है।

गौरतलब बात यह है कि
इन सबसे परेशान होकर कुछ दिन पूर्व राकेश शर्मा द्वारा सक्षम बिंदल के विरुद्ध एक एफआईआर भी दर्ज़ करवाई गई जिसमें पुलिस ने या तो जानबूझकर या फिर लापरवाही से प्लॉट नम्बर ही ग़लत अंकित कर दिया। अर्थात प्लॉट नम्बर 4ल9 की जगह 4 ल 19 अंकित कर दिया । यह ग़लती या लापरवाही सक्षम बिंदल को बचाने के लिए की गई है या पीड़ित भू स्वामी राकेश शर्मा को अंधे कानून की लचर व्यवस्था से परेशान करने के लिए की गई यह तो सोचने वाली बात है मगर भजन सरकार निगमों के भ्रष्टाचार को गम्भीरता से क्यों नहीं ले रही यह एक बड़ा प्रश्न है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »