वीकेंड बना निगम के लिए भ्रष्टाचार करने का दिन
निगम में सरकारी छुट्टी के दिन अवैध निर्माण,अतिक्रमण और मनमानी करने की खुली छूट
सिंधी कॉलोनी,शिलादेवीमाता मन्दिर के सामने प्लॉट न.175 पर आवासीय में कमर्शियल निर्माण तो हो ही रहा है बल्कि सीवरेज लाइन डालने के लिए बिना परमिशन राजस्व चोरी और पक्की सड़क खोदकर सरकारी संपत्ति को नुक़सान पहुँचा रहे बिल्डर्स
कुलदीप गुप्ता
हिलव्यू समाचार, जयपुर।
प्लॉट नम्बर 175 सिंधी कॉलोनी, शिलादेवी माता मन्दिर के सामने बिना निगम स्वीकृति के सीवरेज लाइन डालने के लिए पक्की सड़क शनिवार वीकेंड के दिन खोद दी जाती है और धड़ल्ले से आम जनता परेशान करके और यातायात को अवरुद्ध करके सीवरेज लाइन लेने का अवैध कार्य किया जाता है।
एक तरफ आम आदमी अगर ग़लती से सीवरेज लाइन टैक्स जमा नहीं करा पाता है तो उसके खिलाफ़ तुरंत कार्यवाही कर दी जाती है लेकिन वहीं बिल्डर्स के विरुद्ध कोई एक्शन नहीं लिया जाता है आखिर क्यों ?
बिल्डर्स निगम के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक को खुश रखते है उनके मिज़ाज के हिसाब तो निगम के अधिकारी सरकारी राजस्व को चूना लगाने में सदैव तत्पर रहते हैं और तो और सरकारी संपत्ति को नुक़सान पहुँचाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं करते।
उपायुक्त युगान्तर शर्मा के संज्ञान में अधिकांश मामले जाते हैं लेकिन उनकी निष्क्रियता और लापरवाही आदर्शनगर जोन के भ्रष्टाचार को चार चाँद लगा रही है।