ज़ीरो सेटबैक पर बन रही अवैध इमारत 4 ल 10 जवाहर नगर
बिना निगम अनुमति,बिना प्लॉट पुनर्गठन अवैध बहुमंज़िला इमारत आदर्शनगर जोन नगर निगम हैरिटेज के भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है
सड़क के दोनों किनारों पर निर्माण सामग्री फैलाकर बिल्डर ने सड़क को सकड़ा तो किया ही है बल्कि बारिश के इस मौसम में गंदगी को भी आमंत्रित किया है
एक तरफ़ भजन सरकार ज़ीरो टॉलरेंस भ्रष्टाचार की बात करती नज़र आती है और दूसरी और 4 ल 10 की अवैध बहुमंज़िला इमारतें इस नीति को झूठा साबित कर रही हैं
आदर्शनगर जोन उपायुक्त युगान्तर शर्मा को यह अवैध निर्माण नज़र नहीं आ रहे या वो नज़रअंदाज़ कर रहे हैं जान बूझकर?
जवाहर नगर में 4 ल 10 बिना निगम अनुमति,ज़ीरो सेटबैक पर बनकर खड़ी हो रही है जो निगम अधिकारियों की मिलीभगत और साँठगाँठ के बिना सम्भव नहीं है