BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.
Featured Video Play Icon

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड ने कर दिया कांड

64

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड ने कर दिया कांड

MNIT स्टूडेंट उदित द्वारा किये गए फ्रॉड मामले में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड ब्रांच की भूमिका संदिग्ध

बैंक के मैनेजर रूपेंद्र शर्मा और तरुणा व्यास सहित ICICI प्रबंधक MNIT स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड्स मामले में निरुत्तर क्यों?

शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।
MNIT में स्थित  ICICI बैंक की क्रेडिट कार्ड ब्रांच ने गत वर्ष 2023 में अचानक MNIT कॉलेज के स्टूडेंट्स को 30,000 (तीस हज़ार रुपये)  की लिमिट के क्रेडिट कार्ड्स वितरित किये जिसकी अनुमति न MNIT प्रबन्धन से ली और न ही स्टूडेंट्स के माता-पिता से?

हिलव्यू समाचार ने लिखित रूप में निम्न प्रश्नों के उत्तर माँगे हैं MNIT ICICI ब्रांच से जिसका जवाब आज 23 दिन तक भी नहीं मिला आख़िर क्यों? प्रश्न जिनके जवाब आज तक भी ICICI बैंक और MNIT प्रबन्धन के पास नहीं है कि-

1.आख़िर गुपचुप रूप से ICICI MNIT ने स्टूडेंट्स को तीस हजार लिमिट के क्रेडिट कार्ड किस आधार पर,किस सिविल स्टेटस और किस बिजनेस बैकग्राउंड के तहत बाँटें?

  1. MNIT कॉलेज कैलगिरी रोड़, मालवीय नगर के परिसर में स्थित MNIT  ICICI ब्रांच ने अचानक MNIT स्टूडेंट्स को क्रेडिट कार्ड देने की योजना कैसे व किस आधार पर बनाई? उस पॉलिसी के नियम निर्देश क्या हैं?
     
    3.MNIT ब्रांच  ICICI बैंक ने क्या क्रेडिट कार्ड्स को लेकर स्टूडेंट्स के लिए इस सम्बंध में MNIT प्रबन्धन से कोई डील की थी अगर हाँ तो उसकी डील कॉपी कहाँ हैं और नहीं है तो आख़िर कॉलेज प्रबंधन अनभिज्ञ कैसे रहा इतने बड़े निर्णय के बारे में और उसके बाद MNIT स्टूडेंट्स उदित द्वारा किये गए फ्रॉड से भी?

■ MNIT कॉलेज के स्टूडेंट्स को क्रेडिट कार्ड्स इसी वर्ष 2023 से ही क्यों वितरित करने की योजना बनाई ICICI बैंक ने जबकि बैंक काफ़ी साल से MNIT कॉलेज में संचालित है?

■ICICI MNIT ब्रांच में स्टूडेंट्स को  क्रेडिट्स कार्ड्स जारी करने के लिए कितने स्टूडेंट्स के नए खाते खोले गए और कितने स्टूडेंट्स के पुराने खातों को अपग्रेड या अपडेट किया गया?

■MNIT स्टूडेंट्स को दिए गए क्रेडिट कार्ड्स से एक ही MNIT स्टूडेंट के खाते में कई बार अमाउंट ट्रांसफर हुआ क्या ICICI की क्रेडिट कार्ड ब्रांच ने इस सम्बंध में MNIT के प्रबन्धन को सूचित किया अगर नहीं तो क्यों नहीं किया?
 
■ ICICI MNIT ब्रांच द्वारा MNIT स्टूडेंट्स को     
      क्रेडिट कार्ड्स दिए जाने के बाद MNIT कॉलेज में कई  स्टूडेंट्स के क्रेडिट कार्ड्स का अमाउंट उदित पुत्र  सूर्यकांत बी.टेक.मेटालर्जी आईडी 2021UMT1838 के खाते में ट्रांसफ़र हुआ उदित नामक इस छात्र ने स्टूडेंट्स को बरगलाकर उनके क्रेडिट कार्ड का  दुरुपयोग करते हुए लाखों रुपये का फ्रॉड कर लिया जिसमें कई स्टूडेंट्स का क्रेडिट कार्ड का पैसा उदित ने हड़प  लिया। क्या बैंक के लिए यह एक शॉकिंग मेटर नहीं था?

■MNIT के स्टूडेंट्स से हुई बातचीत के दौरान पता लगा कि उदित को ICICI बैंक से MNIT स्टूडेंट्स को जारी होने वाले सारे क्रेडिट कार्ड्स की पूर्व में ही जानकारी हो जाती थी और तो और अगर किसी का क्रेडिट कार्ड नहीं बन पाता था तो वो भी उदित को पता लग जाता था चूंकि ICICI प्रबन्धन से उदित के अच्छे सम्बन्ध थे तो जो भी क्वेरी होती थी उसे कम्पलीट करके उदित के कहने पर स्टूडेंट्स को क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता था।

■ICICI बैंक से अच्छे सम्बन्ध होने और क्रेडिट कार्ड्स के अच्छे टारगेट्स पूरे करवाने वाले MNIT स्टूडेंट उदित का ही ICICI क्रेडिट कार्ड क्यों नहीं बना था?

■माता-पिता पर निर्भर स्टूडेंट्स को किस सिविल स्कोर के आधार पर क्रेडिट कार्ड्स जारी किए गए? अगर माता-पिता के सिविल स्कोर पर क्रेडिट कार्ड्स जारी किए गए तो क्या पर्टिकुलर स्टूडेंट के माता-पिता से परमिशन ली गयी या उन्हें सूचित किया? यदि हां तो ICICI की क्रेडिट कार्ड ब्रांच द्वारा पेरेंट्स को भेजे गए पत्रों की कॉपी कहाँ है?
■क्या क्रेडिट कार्ड ओनली स्टडी स्टूडेंट्स यानी बेरोज़गार
व माता-पिता पर निर्भर  स्टूडेंट्स को बिना माता-पिता की अनुमति के दिया जा सकता है?

■क्या बिना किसी सिक्युरिटी के पब्लिक फंड का पैसा
     क्रेडिट कार्ड के रूप में किसी भी बेरोजगार या किसी
     पर भी निर्भर व्यक्ति को दिया जा सकता है?

■अब तक MNIT कॉलेज में स्थित  ICICI बैंक ने कितने
   क्रेडिट कार्ड्स MNIT स्टूडेंट्स को वितरित किये हैं?

■MNIT कॉलेज के स्टुडेंट्स लगभग 5000 हैं अगर 4000 स्टूडेंट्स को भी क्रेडिट कार्ड्स दिए गए हैं तो क्रेडिट कार्ड लिमिट 30,000  के आधार पर लगभग 12 करोड़ का अमाउंट रिस्क बैंक के क्रेडिट कार्ड मैनेजर ने किस आधार पर लिया जबकि कई स्टुडेंट्स को क्रेडिट कार्ड्स की वैल्यू नहीं पता न ही उसके उपयोग दुरुपयोग के बारे में वे कुछ जानते हैं। आम जनता के 12 करोड़ को किस आधार पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड मैनेजर ने ख़तरे में डाला और क्यों?

■हिलव्यू समाचार के टीम द्वारा ICICI प्रबन्धन में 
      उदित द्वारा किये गए फ्रॉड का मामला स्वयं प्रस्तुत होकर देने के बाद क्या ICICI के प्रबन्धन ने क्रेडिट कार्ड्स के मामले में उदित के ख़िलाफ़ कोई लीगल एक्शन लिया है या स्थानीय थाने में कोई FIR उदित के ख़िलाफ़ दर्ज करवाई है?

इन सभी  प्रश्नों के उत्तर आज तक MNIT ICICI ब्रांच मैनेजर रूपेंद्र शर्मा और तरुणा व्यास नहीं दे पाए। अतः इस सम्बंध में जयपुर हेड ऑफिस व मुंबई हेड ऑफिस को इन्हीं प्रश्नों के हवाले से पत्र लिखा गया है।
आगे कई परतों के साथ इस फ्रॉड का होगा ख़ुलासा।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »