जागो MNIT जागो : MNIT कॉलेज मालवीयनगर जयपुर में हुआ डेढ़ करोड़ का फ्रॉड
MNIT स्टूडेंट उदित और फ्रॉड के डेढ़ करोड़ रुपये का क्या है सम्बन्ध?*
हिलव्यू समाचार की ख़बर के बाद MNIT कॉलेज में बनाई गई जाँच कमेटी मगर कमेटी की जाँच गति बेहद धीमी क्यों
कई स्टूडेंट्स के सेविंग्स और स्टूडेंट्स के ICICI क्रेडिट कार्ड्स की लिमिट राशि लेकर भागा है बरेली निवासी MNIT स्टूडेंट उदित और आज भी फ्रॉड से पीड़ित छात्र-छात्राओं को धमका रहा है और MNIT कॉलेज प्रबन्धन के द्वारा इस मामले की जाँच हेतु गठित कमेटी की कार्यवाही की गति बेहद धीमी या यूँ कहें कि निष्क्रिय है
स्मरण रहे-
21 मई 2024 हिलव्यू समाचार के अंक में ख़बरों से जागा था MNIT कॉलेज प्रबन्धन।
ख़बर 03 अलग-अलग मामलों की थीं लेकिन सबन्धित MNIT कॉलेज से हीं थीं
■ पहली “चरस,गाँजा और शराब में डूब रहे MNIT के छात्र”
■दूसरी “MNIT में नशा माफ़िया गैंग ने व्यापार शुरू करने के नाम पर छात्र से ऐंठे 20 लाख रुपये”
■तीसरी “MNIT के बाहर नशा थड़ी का संचालक कौन?”
हिलव्यू समाचार द्वारा नशा थड़ी की लगातार प्रकाशित व वायरल ख़बर के बाद नगर निगम ग्रेटर द्वारा नशा थड़ी हटा दी गयी और इन्हीं ख़बरों के बाद MNIT कॉलेज में बाहरी लोगों के आवागमन पर पाबन्दी भी लगी है और तो और MNIT कॉलेज में सतर्कता के चलते स्टूडेंट्स के बैग और सामान सहित सभी वाहनों की भी तलाशी ली जाने लगी है।
हालांकि MNIT में नशा सप्लाई अभी रुकी नहीं है। शहीद हेमू कालाणी पार्क कैलगिरी रोड़ पर स्थित MNIT की दीवारों में होल करके नशा चरस,गाँजे और शराब की सप्लाई आज भी हो रही है लेकिन हिलव्यू समाचार इसकी रोकथाम के लिए भी भरसक प्रयास करेगा ताकि युवाओं का भविष्य गर्त में न जा सके।
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।
युवा देश का भविष्य होता है और शिक्षण संस्थान युवाओं के भविष्य को सँवारने का सशक्त माध्यम। माता-पिता और परिवार से दूर होकर स्टूडेंट्स कॉलेज लाइफ में जब आते हैं तो एक नई दुनिया और नए लोगों से रूबरू होते हैं।
भविष्य की गीली मिट्टी पर खड़े होकर वो जीवन के मज़बूत सपनों के महल बनाते हैं और उसी दिशा में अपनी हिम्मत और मेहनत को झौंकतें नज़र आते हैं मगर एक छोटा सा भ्रम या भटकन उनके समूचे जीवन को नष्ट कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ MNIT कॉलेज परिसर में घटता रहा हालांकि कोई जन हानि नहीं हुई मगर मन और धन की हानि से कई छात्र और छात्राएँ पीड़ित है जिसका ख़ुलासा कर रहा है हिलव्यू समाचार।
MNIT में उदित द्वारा डेढ़ करोड़ का फ्रॉड कांड एक नज़र में-
इस सच्ची मगर फ्रॉड की कहानी का जन्म MNIT कॉलेज कैलगिरी रोड़ मालवीय नगर जयपुर में हुआ है।
जो एक ऐसे स्टूडेंड उदित की कहानी है जो आम परिवार से भले ही हो लेकिन MNIT कॉलेज में आते ही एमएनआईटी के अमीर बच्चों के रहन-सहन को देखकर उसमें भी लग्जरी लाइफ जीने का भूत सवार हो जाता है। उसने लिए वो अपने साथ के ही स्टूडेंट्स लड़के और लड़कियों के आर्थिक रूप से मोहरा बनाता है।
क्रिप्टो कैरेन्सी,बिट कोइन्स या ऑनलाइन लूडो जैसे पैसा कमाने के शॉर्टकट्स में ख़ुद तो होता ही है कई स्टूडेंट्स को मोटिवेट करके उन्हें भी इन ख़तरनाक खेलों में शामिल करता है। ट्रेडिंग व्यापार जैसे झोले देकर नादान और मासूम MNIT स्टुडेंट्स को अपने फेवर में लेता है। यह खेल शुरू होता है जब से वह MNIT में प्रवेश लेता है और हॉस्टल से दूसरे ही साल में निकल कर मालवीयनगर के लक्ज़री होटल में शिफ़्ट हो जाता है।जहाँ से वो ख़ुद की आज़ादी तो पाता ही है उसके लिए कैम्पस के बाहर MNIT स्टूडेंट्स को फँसाना और भी आसान हो जाता है। MNIT कॉलेज के अमीर बच्चों से उनकी सेविंग्स या पॉकेट मनी 10% ब्याज़ की बात कहकर लेता है और पूरा एक जाल बुनता है लेकिन अक्टूबर नवम्बर 2023 के आसपास इसके द्वारा किया गया ट्रेडिंग फेल हो जाता है साथ ही पैसों का सॉर्स ख़त्म होते ही उदित का दिमाग़ स्टॉम्प पेपर घोटाले के मास्टरमाइंड माफ़िया करीम तेलगी की तरह दौड़ने लगता है।
तब ही उसकी नज़र MNIT के परिसर में संचालित ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड मैनेजमेंट पर पड़ती है।
क्रेडिट कार्ड्स के लिए उदित का शातिर दिमाग़ सॉर्स ऑफ इनकम के लिए दौड़ने लगता है कि कॉलेज के पाँच हज़ार स्टूडेंट्स में से अगर मेरी कॉउंसलिंग के बाद दो या तीन हज़ार बच्चे भी क्रेडिट कार्ड्स ले लेते हैं और मुझे क्रेडिट कार्ड्स की राशि ब्याज़ पर दे देते हैं तो मेरा रोटेशन फिर चल निकल सकता है।फ्रॉड मास्टरमाइंड उदित का दिमाग़ काम पर लग जाता है और लगभग दिसम्बर 2023 से उदित ICICI से क्रेडिट कार्ड्स लेने के लिए गर्ल्स और बॉयज दोनों को समझाने लगता है और कई स्टूडेंट्स को उनके द्वारा सेविंग्स से दिए गए उधार पर 10% ब्याज़ दे भी देता है ताकि अन्य स्टूडेंट्स भी उसके पास इन्वेस्ट करने आएँ। इस बीच ICICI क्रेडिट कार्ड मैनेजर को भी वह यह प्लान बताता है कि आपके क्रेडिट कार्ड टारगेट्स पूरे हो सकते हैं अगर आप MNIT के स्टूडेंट्स को सामान्य फॉर्मिलिटी के साथ क्रेडिट कार्ड्स इशू कर देते हैं और अचानक बिना कॉलेज और पेरेंट्स अनुमति के ICICI स्टूडेंट्स को कार्ड्स बाँटने लगता है और फिर शुरू होती है उदित की चकाचौंध से भरी ज़िन्दगी।
उदित की लक्ज़री लाइफ फिर रफ्तार पकड़ने लगती है तो नशा उसमें फ्यूल का काम करता है और इस कहानी के मुख्य किरदार उदित ने नशे को भी अपना साथी बनाया और मोडाफिनिल और मोडालर्ट जैसा नशा उसकी शुमारी में था जो शरीर को उन्माद में भर देता है और नशा सेवन करने वाला ख़ुद को बेख़ौफ़ और ताक़तवर महसूस करने लगता है साथ ही वह जानता है कि यह नींद उड़ाने वाला नशा है ताकि वह ज़्यादा से ज़्यादा स्टूडेंट्स के बीच रह सके और अपना फ्रॉड फैला सके।
उदित ने लग्जरी लाइफ स्टाइल को इतने शातिर तरीके से मैनेज किया कि उसकी भनक एम एनआई टी मैनेजमेंट को भी नहीं लगने दी सिर्फ़ स्टूडेंट्स को ही नहीं बल्कि एम एन आई टी परिसर में काम करने वाले गार्ड ऑटो चालक बाहर के चाय वाले को भी अपने फ्रॉड का शिकार बनाया।
लगातार अपराध के घटित होने की आहट सुनाई दे रही थी और इस तरह के हादसों में पूर्व में ही कुछ संकेत भी मिलते रहे MNIT प्रबन्धन इस ओर से लापरवाह या अनभिज्ञ रहा और यह लापरवाही और अनभिज्ञता ही अपराध की एक अलग ही कहानी लिख गयी।
जिस तरह से आज का युवा लग्जरी लाइफ जीने का आदि हो गया है उस लाइफ स्टाइल को कैरी करने के लिए, मेंटेन रखने के लिये कुछ ऐसे हथकंडे अपनाने लगता है जो उसके भविष्य को अंधकार के गर्त में ले जाता है।आश्चर्य की बात यह रही कि MNIT मैनेजमेंट की नाक के नीचे एक स्टूडेंट ने जितने शातिराना अंदाज़ में आई सी आई सी आई बैंक के स्टाफ के साथ मिलकर एक ऐसा खेल खेला जो वहाँ के स्टूडेंट्स के लिए जी का जंजाल बन गया स्टूडेंट्स थाने कचहरी तक पहुँच गए मगर MNIT इसे बाहर का मामला कहकर लगातार टालता रहा…लगभग डेढ़ करोड़ का फ्रॉड MNIT स्टूडेंट उदित ने MNIT के स्टूडेंट्स के साथ किया… आख़िर क्यों व कैसे?
लगभग 50-60 स्टूडेंट्स ने हिलव्यू समाचार की पूर्व ख़बरों के बाद संपर्क किया और अपनी आपबीती सुनाई मगर अपने कॅरिअर को लेकर उन्होंने नाम और पहचान न छापने की शर्त पर हिलव्यू समाचार के सामने पूरी सच्चाई दिल खोल कर रखी है।
हिलव्यू समाचार यूँ भी कटिबद्ध है कि किसी भी ख़बर के तथ्यों पर काम करता है लेकिन सूत्रों व सूत्रधार सूचना वाहक का ख़ुलासा कभी नहीं करेगा।
अगर MNIT के अन्य पीड़ित स्टूडेंट्स अपने साथ हुए फ्रॉड का हमें मेल या पत्र द्वारा विवरण देते हैं जिसमें वे अपना नाम,MNIT की ID,फ्रॉड का थोड़ा विवरण,बैंक स्टेटमेंट और कुल अमाउंट जितना लेना शेष है और कोई भी पैसे लेने देने का सबूत हमें मेल या व्हाट्सएप करेंगेतो हम उनकी पीड़ा का भी समाधान करने का प्रयास करेंगे। संपर्क कर सकते हैं-7976561127