BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.
Featured Video Play Icon

25 लाख को 100 करोड़ में बदलने का शातिराना खेल खेल रहा मदनलाल बालड़ परिवार

79

25 लाख को 100 करोड़ में बदलने का शातिराना खेल खेल रहा मदनलाल बालड़ परिवार

मिशन राइट एन्ड जस्टिस के संस्थापक के.एल.पंजाबी और पीड़ित राजेश मेहता ने आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस

132 भूखंडों की अवैध खरीद फ़रोख़्त में न्यायालय को भी  गुमराह कर फ्रॉड करने वाला बालड़ परिवार बना बैठा है फ़रियादी

करोड़ों की ज़मीन कौड़ियों में गुपचुप हथियाई बालड़ परिवार ने

भूमाफ़िया पुष्पचंद संचेती से मिलीभगत और साँठगाँठ करके झूठे तथ्य पेश किए अदालत में

मदनलाल बालड़ परिवार की फ़र्ज़ी रजिस्ट्री से तबाह हुए 132 भूखण्डधारी 
        
  कुड़ी भगतासनी खसरा नंबर 310 की विवादाग्रस्त भूमि से  मदनलाल बालड़ के पुत्र मुकेश बालड़,सुशील बालड़ और पुत्रवधु दीपमाला का क्या है सम्बन्ध?

यह विवादित खसरा न.310 करोड़ो की ज़मीन जोधपुर में ग्राम कुड़ी भगतासनी के पाली हाइवे पर स्थित  है । खसरा नंबर 310 की 18 बीघा 5 बिस्वा ज़मीन 63 आम परिवारों और पुष्पचन्द संचेती के मध्य विवादाग्रस्त ज़मीन है।इसी ज़मीन से सटी हुई  मदनलाल बालड़ के पुत्रों की फैक्ट्री सनसिटी आर्ट एक्सपोर्टस कंपनी भी स्थित है।

साफ़ ज़ाहिर है कि आख़िर बालड़ परिवार ने क्यों खरीदा है विवादास्पद ज़मीन को ?

क्यों अपने धन,बल और रसूख से और छीना 132 मासूम भूखण्डधारियों का अधिकार?

इस खसरा नंबर 310 पर शुरू से ही 132 परिवारों के आशियाने के सपने जुड़े थे।

बालड़ परिवार आलीशान घर में A-52 व A-63 शास्त्रीनगर में निवास करता है और 132 भूखण्डधारियों के साथ कर रहा है जालसाजी।

25 लाख रुपयों को 100 करोड़ रुपयों मे बदलने का शातिराना हथकंडे अपना रहा बालड़ परिवार

खादी और खाकी दोनों को अपनी ज़ेब में बताता है जो लगभग ज़ाहिर भी है क्योंकि शास्त्रीनगर थाने में 7 घन्टे पूर्व ही  परिवाद और FIR हुए बिना के के.एल.पंजाबी को आरोपित करते हुए किस आधार पर शास्त्रीनगर थाने ने तलब किया गया

पीड़ित न्यायालयों में अपनी जमा पूंजी लुटाकर, खादी के प्रभाव और गुण्डे मवालियों के खौफ से भयभीत हैं

स्थानीय मीडिया से भी अपने प्रभाव और दबाव के साथ बिना सबूतों के भ्रमित समाचार प्रकाशित और उसका दुरूपयोग करवाकर सार्वजनिक भ्रम पैदा करने की नाकाम कोशिश कर रहा बालड़ परिवार

शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर-जोधपुर हिलव्यू समाचार
अपने रसूख,धन और बल के बलबूते पर मदनलाल बालड़ जो कि जैन समाज में एक प्रतिष्ठा और स्थान रखते हैं उन्हीं के पुत्रों ने 132 भूखण्डधारियों के घर के सपने को चकनाचूर कर दिया और पुष्पचन्द संचेती से मिलकर जिला न्यायालय जोधपुर महानगर व राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर को गुमराह कर 132 भूखण्डधारियों के ख़िलाफ़ अपने पक्ष में फ़ैसला करवा लिया।
ये 132 भूखण्डधारियों जिनके पास आय के साधन कम और व्यय के रास्ते ज़्यादा थे उनमें से कई लोग इनके धन,बल और दबाव के आगे घुटने टेक गए लेकिन न्याय के लिए राजस्थान उच्च  न्यायालय जोधपुर की तरफ़ आज भी उनकी मासूम निग़ाहें उठती हैं।
132 भूखण्डधारियों में से कुछ भूखण्डधारियों ने पुनः न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया लेकिन पुनः एक बार मदनलाल बालड़ के पुत्रों मुकेश बालड़,सुशील बालड़ पुत्रवधु दीपमाला ने इनके आगे संघर्ष के इतने काटें बो दिए कि ये मासूम शेष  भूखण्डधारी भी टूटने लगे।
ताक़तवर के आगे लाचार निरीह प्राणी की हिम्मत दम तोड़ ही देती है यही इन 132 भूखण्डधारियों में से शेष  भूखण्डधारियों के साथ फिर हुआ लेकिन उसके बावजूद आशा की किरण के रूप में 02 परिवार आज भी इस विवाद में अपना दावा स्थिर और मज़बूत तरीक़े से लगातार न्यायालय में प्रस्तुत करते आ रहे हैं।
न्यायालय के चक्कर काटते-काटते एक परिवार घर के मकान से किराये के मकान में आ गया उसका व्यवसाय भी इसी संघर्ष की भेंट चढ़ गया। न्यायालय के कड़े और सकड़े रास्तों में उनकी हिम्मत टूट गयी और इसी बीच बुज़ुर्ग पिता इस सदमे से लकवाग्रस्त भी हो गए।

क्या यही है मदनलाल बालड़ के परिवार की मानवता?

पूरा मामला क्या है?
खातेदार कालूराम उर्फ कालिया पुत्र छैलाराम ने 132 प्लॉट की स्कीम काटकर 29 जून 1992 को उसका बेचान 132 भूखण्डधारियों के पक्ष में किया और इस दौरान नियत भुगतान प्राप्त कर 07 अक्टूबर 1992 को सभी 132 भूखण्डधारियों क्रेताओं के नाम की रजिस्ट्री भी करवा दी। 24 फरवरी 1993 को  खरीददारों के पक्ष में नामान्तरण भी हो गया।
लेकिन कालूराम उर्फ़ कालिया का प्रथम ख़रीददार जो कि डिफाल्टर साबित हुआ था और उसके साथ कालूराम ने सौदा कैंसल कर दिया था। उसी डिफाल्टर पुष्पचन्द संचेती ने  कोर्ट में झूठा परिवाद दायर कर दिया और कई महत्वपूर्ण तथ्य छुपाते हुए कोर्ट को गुमराह करते हुए बालड़ परिवार को अपनी धोखाधड़ी और जालसाजी में शामिल करते हुए 132 भूखण्डधारियों के ख़िलाफ़ फ़ैसला करवा लिया।
मदनलाल बालड़ के पुत्रों सुशील बालड़,मुकेश बालड़ व पुत्रवधू दीपमाला बालड़ का इस जमीन से जुड़ा लालच यह था कि यह जमीन उनकी फैक्ट्री सनसिटी आर्ट एक्सपोर्टस कंपनी के पास स्थित है और भविष्य में वह अपनी फैक्ट्री सनसिटी आर्ट एक्सपोर्ट कंपनी को और ज्यादा विस्तार रूप दे सकते हैं और सबसे बड़ी बात ये कि जोधपुर पाली हाईवे पर स्थित यह ज़मीन आज के समय में अरबों रुपए की हो गई है।
2004 में  पूरी बदनियति,जालसाजी और धोखाधड़ी से पुष्पचन्द संचेती और बालड़ परिवार ने  न्यायालय को गुमराह करते हुए न्यायालय के माध्यम से ही यह ज़मीन अपने हक में करवा ली।
सुशील बालड़,मुकेश बालड़ और दीपमाला बालड़ जो कि मदनलाल बालड़ के पुत्र और पुत्रवधू हैं उनके नाम यह जमीन हो गई।
सबसे बड़ी बात यह है कि 132 भूखण्डधारी इस बात से अनभिज्ञ रहे। वे अपने हक़ के लिए लगातार कोर्ट में जाते रहे लेकिन कोर्ट के चक्कर लगाते-लगाते यह मासूम परिवार धराशाही हो गए और इसी का फायदा रसूखदार और पैसे के दम पर बालड़ परिवार ने उठाया और इनको एक एक कर तोड़ दिया।

आज भी यह खसरा नंबर 310 का विवाद 18 बीघा 5 बिस्वा न्यायालय में लंबित है लेकिन बालड़ परिवार को न्यायालय के गलियारों से कोई शिकायत नहीं क्योंकि धन,बल और समय भरपूर रूप से उनके पास में है बालड़ परिवार के सुपुत्र सुशील बालड़,मुकेश बालड़ कहते हैं जिंदगी भर लड़ लेंगे इस जमीन के लिए और इसी के साथ कहते हैं कि शासन,प्रशासन,कोर्ट,वकील, गुंडे मवाली सब हमारे हैं हम जैसा चाहे वैसा फैसला करवा ही लेंगे लेकिन 132 भूखण्डधारियों के पास पैसा तो छोड़ समय भी नहीं बचा है अब न्यायालय के चक्कर लगाने का।
सच ही है तारीख़ पर तारीख़ ……कोई फिल्मी डायलॉग नहीं बल्कि सत्य बात है न्यायालय के सकड़े और जकड़े गलियारों के लिए।
कई पीड़ित शोषित प्रकरण न्यायालय के गलियारों में दम तोड़ते रोज़ देखे जा सकते हैं। न्यायालय की जटिलता और लंबी प्रक्रिया आम आदमी की हिम्मत तोड़ने के लिए काफ़ी है।  अपराधी,गुंडे,मवाली,रसूखदार,पैसे वाले और प्रभावशाली  दबदबा रखने वाले लोग इसी तरह आम ग़रीब आदमी को बिना हथियार और हमला किए मसल कर फैंक देते हैं।
कानून सबके लिए समान होता है यह वाक्य मात्र एक आदर्श वाक्य बनकर दीवारों पर लिखा हुआ अच्छा लगता है जबकि धरातल पर इस वाक्य की सत्यता लगभग ख़त्म सी हो गयी है।
आदिकाल से ज़र जोरु और ज़मीन की लड़ाई चलती आ रही है और समर्थ को दोष नहीं गुसाई रामचरित मानस की यह लाइन जोधपुर शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति मदनलाल बालड़ के पुत्र मुकेश बालड़, सुशील कुमार बालड़ और पुत्रवधु दीपमाला पर पूरी तरह से चरितार्थ होती नजर आ रही है। हालांकि आगामी अंकों में इनके कई प्रकरणों का और ख़ुलासा करेगा हिलव्यू समाचार। तब तक के लिए देखते रहिए।
आपके अधिकार की आवाज़ है हिलव्यू समाचार।अतः नीचे दिये नंम्बर पर आप भी
संपर्क कर सकते हैं- 7976561127




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »