- नीलकंठ द्वारा आईवीएफ बेबीज कार्निवल आयोजित
- आईवीएफ द्वारा जन्मे बच्चों एवं उनके अभिभावकों को किया सम्मानित
कोटा, 23 जून नीलकंठ आईवीएफ फर्टीलिटी एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर द्वारा शुक्रवार को आईवीएफ बेबीज कार्निवल का आयोजन डीसीएम रोड़ स्थित होटल लोटस अनंता में किया गया।
नीलकंठ आईवीएफ के डॉ. आशीष सूद एवं डॉ. सिमी सूद ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना, विशिष्ट अतिथि विशिष्ट अतिथि के रूप में जेके लोन अस्पताल के गायनिक विभाग की एचओडी डॉ. ममता शर्मा एवं जेके लोन अस्पताल की सीनियर प्रोफेसर डॉ. निर्मला शर्मा रहीं।
कार्यक्रम में सेलिब्रेटी अतिथि के रूप में बालिका वधु की मां का रोल निभाने वाली अभिनेत्री स्मिता बंसल भी आई। स्मिता बंसल अमानत, आशीर्वाद और सरहदें जैसे धारावाहिकों से ख्याति पाने वाली बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री हैं।
डॉ. सूद ने बताया कि कार्यक्रम में नीलकंठ आईवीएफ द्वारा होने वाले सभी आईवीएफ बेबीज को आमंत्रित किया गया जो भारत के कोने-कोने से कोटा पहुंचे। कार्यक्रम में बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से निःसंतानता से जुड़ी गलत धारणाओं को दूर कर आईवीएफ से जन्मे बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह ही होते हैं, का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए बच्चों के लिए स्पेशल गेम जोन भी बनाया गया जिसमें मैजिक शो, ट्रामपॉलिन, टैटू आर्ट, नेल आर्ट, रिमोट कार आदि गेम्स शामिल थे। कार्यक्रम में बच्चों के कार्टून कैरेक्टर भी अलग-अलग वेशभूषा में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना ने इस अवसर पर नीलकंठ हॉस्पिटल परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यहां से कितने ही परिवारों को खुशियां मिली है, उनके जीवन में आई एक रिक्तता को पूर्ण किया है उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने मंच के सामने बैठे हुए बच्चों की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये बच्चे खूब पढ़ाई करेंगे और आगे जाकर कोई डॉक्टर कोई अच्छे पद पर जाकर नाम कमाएंगे।
जेके लोन अस्पताल के गायनिक विभाग की एचओडी डॉ. ममता शर्मा एवं जेके लोन अस्पताल की सीनियर प्रोफेसर डॉ. निर्मला शर्मा ने कहा कि आईवीएफ को लेकर आज भी लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं, जिन्हें जागरूकता के माध्यम से दूर करने की आवश्यकता है।
सेलिब्रिटी स्मिता बंसल खुशी के माहौल के बीच हुई भावुक
सेलिब्रिटी अतिथि स्मिता बंसल ने कहा कि वह बेबी कार्निवल में शामिल होने के लिए मैं बहुत ही उत्साहित थी। आज यहां आकर जो देखा और जाना उससे मैं बहुत ही खुश और भावुक हूं। उन्होंने कहा कि मुझे आईवीएफ के बारे में पहले कोई ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन इसके बारे में जब मैंने जाना तो मुझे महसूस हुआ कि वाकई में निसंतानता का दुख क्या होता है।
समारोह में स्वागत उद्बोधन देते हुए डॉक्टर सिमी सूद ने नीलकंठ हॉस्पिटल की अब तक की यात्रा के बारे में बताया कि 2003 में उदयपुर से इसकी शुरुआत हुई। प्रारंभिक काल में जब यह शुरू हुआ तब लोगों को आईवीएफ के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसी के चलते 2007 में आईवीएफ शुरू किया गया। आज हजारों की संख्या में बच्चे आईवीएफ के माध्यम से दुनिया में आकर के मुस्कुरा रहे हैं।
हमारा आदर्श वाक्य मातृत्व के सपने को साकार करना
डॉ. आशीष सूद ने कहा कि नीलकंठ फर्टिलिटी एंड वुमन केयर हॉस्पिटल की स्थापना डॉ. सिमी सूद ने की जिन्होंने यह सपना देखा था कि राजस्थान के हर एक निरूसंतान दम्पतियों को आई.वी.एफ प्रक्रिया के बारे में जागरूक कर उनके माता-पिता बनने का सपना साकार कर सकें। इसी सोच के साथ नीलकंठ हॉस्पिटल की स्थापना 2007 में की गई।