कोटा :- भारत सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं इनका लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने और इनकी प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आरंभ जिले में 16 दिसंबर से होगा तथा विभिन्न योजनाओं के शिविरों का आयोजन 17 दिसंबर से किया जाएगा। शहरी क्षेत्र की यात्रा 18 दिसंबर से आरंभ होगी। यात्रा के अंतर्गत सुसज्जित प्रचार वाहन द्वारा ग्राम पंचायतों एवं शहरी निकायों में कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं जन जागरूकता का कार्य किया जाएगा।
जिला कलक्टर एमपी मीना ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा (ग्रामीण) के अंतर्गत 17 दिसंबर से सुसज्जित प्रचार वाहन एक दिन में दो ग्राम पंचायतों में पहुंचेगा जबकि शिविर का आयोजन दिनभर के लिए होगा। शिविर में विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ मौके पर ही पात्र लोगों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए प्रस्तावित कैम्प स्थलों की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी का आयोजन कराया जाएगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त करने वाली महिलाओं, स्थानीय खिलाडियों आदि का सम्मान किया जाएगा।
ड्रोन से यूरिया छिड़काव, प्राकृतिक खेती के होंगे प्रदर्शन-
नोडल अधिकारी ममता तिवाडी ने बताया कि शिविर स्थल पर ड्रोन का प्रदर्शन प्रमुख आकर्षण रहेगा जिसमें कृषि की नेनो यूरिया तकनीक, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के प्रति जागरूक किया जाएगा। प्राकृतिक खेती की भी जानकारी दी जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी के संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग एवं जागरूकता कार्यक्रम, सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम में स्क्रीनिंग टेस्ट, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर आदि के प्रति जागरूक कर आमजन को लाभान्वित किया जाएगा। फिल्म प्रदर्शन, मेरी कहानी मेरी जुबानी के सफल लाभार्थियों के अनुभव साझा करना, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उज्जवला योजना, मेरा भारत वालिंटियर्स, केसीसी, टीबी स्क्रीनिंग, एनिमिया उन्मूलन, आयुष्मान कार्ड आदि के लिए पंजीयन किया जाएगा।
इन योजनाओं का होगा प्रचार-प्रसार-
उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिन योजनाओं को प्रचारित किया जायेगा उनमें आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो उर्वरक आदि योजनाएं शामिल है। इसके अतिरिक्त सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में नामांकन, छात्रवृत्ति योजनाएं, वन अधिकार स्वामित्व व्यक्तिगत एवं सामुदायिक भूमि, वन धन विकास केन्द्र, स्वयं सहायता समूहों को संगठित करने जैसी जनजातीय क्षेत्रों की विशिष्ट चिंताओं पर भी ध्यान दिया जाएगा।
ऑनलाईन ले सकेंगे शपथ-
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत ‘‘हमारा संकल्प विकसित भारत शपथ ऑनलाईन माय गर्वनमेंट पोर्टल पर ली जा रही है। पोर्टल पर शपथ लेने के साथ ही मोबाइल नम्बर की मदद से इसका प्रमाण पत्र भी हाथो हाथ प्राप्त किया जा सकता है। जिला नोडल अधिकारी ने आव्हान किया कि जिले के अधिकाधिक नागरिक शपथ लेकर भागीदार बनें। माय भारत पोर्टल पर युवा भी उत्साह के साथ अधिकाधिक पंजीकरण करें।
नियंत्रण कक्ष की स्थापना-
विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के कमरा संख्या 1 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसके दूरभाष नम्बर 0744-2323557 है।
जिला कलक्टर एमपी मीना ने बताया कि नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी मुख्य आयोजना अधिकारी जेपी महावर होंगे। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तीन पारियों में संचालित होगा।
—00—
हिलव्यू प्रमुख ख़बरें
विकसित भारत संकल्प यात्रा के कोटा जिले में 16 से, 17 से लगेंगे शिविर
By adminDec 16, 2023, 03:38 am0
63
TAGkota news
Previous Postजननी सुरक्षा यशोदा पद अभी भी सरकारी स्थायीकरण इंतज़ार में
Next Postसीएम और डिप्टी सीएम को लेकर सह-संपादक कुलदीप गुप्ता की जनता से बातचीत