जनता में मीडिया की भूमिका हो दृढ़ और सशक्त
केवल सरकार ही क्यों मीडिया भी है ज़िम्मेदार आजकल के माहौल के लिए
मीडिया सच दिखाने में क्यों हो गई है पीछे
नेता,अधिकारी, मीडिया सब बिकने लगे हैं
सरकारें खरीद रही हैं मीडिया को जनता के सामने नहीं आ रहा सच बाहर
जनता ही जाने,जनता के मन की बात कि कोटा उत्तर से कौन होगा सत्ता सरताज़?
कोटा जनसम्पर्क के दौरान खुलकर बात की जनता ने
हॉट सीट कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल और बीजेपी से प्रहलाद गुंजल हैं आमने सामने
शालिनी श्रीवास्तव
कोटा/जयपुर हिलव्यू समाचार। महिला सुरक्षा की चर्चा को लेकर जनता ने की खुलकर बात।
फाँसी हो या एनकाउंटर हो ऐसे लोगों का जो माँ, बहन,बेटी की इज़्ज़त नहीं कर सकते हों। हालांकि जनसंपर्क था चुनावी चर्चा का लेकिन अब तक सबसे बड़े मुद्दे पर किसी भी सरकार ने गंभीरता से नहीं सोचा है ऐसे में हिलव्यू समाचार लगातार बलात्कारी और बलात्कार के विषय को गम्भीरता से उठा रहा है। जनता में मीडिया की भूमिका हो दृढ़ और सशक्त यही है जनता की माँग।
इधर कोटा को हैरिटेज सिटी बनाकर जहाँ एक ओर धारीवाल ने कोटा की जनता का दिल जीता वहीं दूसरी और भ्रष्टाचार में हज़ारों कांड करके शांति धारीवाल सुर्खियों में भी रहे हैं।
“कौन है हाईकमान?” कहकर ख़ुद को राजस्थान का राजा समझने वाले शांति धारीवाल टिकट के लिए चुनावी समय में उसी हाईकमान के सामने गिड़गिड़ाने जा पहुँचे। इधर प्रह्लाद गुंजल घर के लिए सड़क पर कब्ज़ा करने से एक बार फिर जनता की नज़र में आए। न्यायालय के आदेश से विधि सम्मत कार्यवाही के आदेशों ने एक बार फिर जनता में न्यायालय की छवि और ताक़त को दुरुस्त किया।
कोटा में धारीवाल की डूबती नैया को थोड़ा सहारा मिला कि उन्हें एक बार फिर टिकट मिल गया और इधर प्रहलाद गुंजल भी टिकट लाने में क़ामयाब हो गए ओम बिरला के घर के चक्कर लगा लगा कर।
अब जनता ही जाने जनता के मन की बात कि उत्तर से पहनेगा कौन सत्ता का ताज़।
हिलव्यू समाचार पहुँचा जनता के द्वार-