BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

आचार संहिता पर पुलिस की भूमिका पर एक वार्ता

110

आचार संहिता पर पुलिस की भूमिका पर एक वार्ता

कमल नयन थानाधिकारी आदर्शनगर थाना से एडिटर शालिनी श्रीवास्तव की बातचीत

निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन का सख़्ती से होता है पालन थानाधिकारी कमल नयन आदर्शनगर,जयपुर

राजापार्क व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि नैय्यर के विरुद्ध दर्ज़ FIR का अनुसंधान अब तक जारी

शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार। आचार संहिता का दौर शुरू हो गया है ऐसे में आचार संहिता लगने के एक दिन पूर्व आदर्शनगर थानाधिकारी कमलनयन से पुलिस की इस दौरान भूमिका व प्रबन्धन पर हिलव्यू समाचार संपादक शालिनी श्रीवास्तव की सीधी बातचीत के कुछ अंश

प्रश्न: सर इस वक़्त आचार संहिता के दौरान पुलिस
थानों की क्या रणनीति होती है?
उत्तर: निर्वाचन आयोग से आई हुई गाइड लाइन का अक्षरशः पालन किया जाता है और जो भी आपराधिक वर्ग हैं उन पर विशेष सख़्ती के साथ नज़र रखी जाती है उनकी धरपकड़ हो रही है ताकि माहौल नियंत्रण में रहे।

प्रश्न : इस दौरान राजनैतिक परिपेक्ष्य से क्या बदलाव आते हैं?

उत्तर : जो भी पुलिस विभाग के गनमैन या सिपाही राजनेताओं को उपलब्ध करवाए गए थे उन्हें पुनः विभाग में भेजा जाता है और राजस्व के खर्चे से प्रचार-प्रसार बन्द हो जाता है। सार्वजनिक स्थानों से पुराने बैनर नगर निगम द्वारा हटवाए जाते हैं। पुलिस की चौकसी चौगुनी हो जाती है। बूथ वाइज विजिट की जाती है। संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ जाती है। आचार संहिता के बाद प्रशासन की सामूहिक ज़िम्मेदारी हो जाती है प्रबन्धन बनाये रखने की चाहे वो पुलिस हो या नगर निगम या कोई भी सरकारी विभाग हो।

प्रश्न : आदर्शनगर से रवि नैय्यर टिकट माँग रहे हैं क्या उन पर हुई FIR अभी अस्तित्व में है?

उत्तर: हाँ ! अभी उनकी FIR पर अनुसन्धान जारी है आचार संहिता लगने या उनके टिकट माँगने से अनुसंधान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा अनुसंधान पूरा होते ही अनुसंधान कोर्ट में पेश कर देंगे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »