जयपुर कला अंकुर कुटुम की हुई भव्य शुरुआत,गोल्डन माइक संगीतमय शाम का भव्य आयोजन
कुलदीप गुप्ता
हिलव्यू समाचार, जयपुर।
जयपुर कला अंकुर कुटुंब की शुरुआत जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में गोल्डन माइक नामक संगीतमय संध्या का भव्य आयोजन कर की गई ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और आद्या सक्सेना द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई ।
मुख्य अतिथि के तौर पर चेयरमैन ऑफ क्रेडाई एवं अनुकंपा ग्रुप के मालिक गोपाल गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पोद्दार ग्रुप इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन एवं डायरेक्टर डॉ आनंद पोद्दार एवं रूपल पोद्दार और रोशनी संस्था के डायरेक्टर डॉ सुनील दंड ने शिरक़त की। इसके अलावा कार्यक्रम में डीएलबी के एडिशनल डायरेक्टर संजय माथुर, सामाजिक कार्यकर्ता विजय अग्रवाल, हिलव्यू समाचार एडिटर एवं स्वामी शालिनी श्रीवास्तव एचएस न्यूज़ चैनल हेड कुलदीप गुप्ता और निशा पारीक व अपर्णा बाजपेयी भी उपस्थित रहे।
आर्टिस्ट हरिओम के गाये गाने “गुलाबी आँखे जो तेरी देखी” से म्यूजिकल नाईट का आगाज़ हुआ और यह सिलसिला देर रात तक चला।
जयपुर कला अंकुर कुटुम्ब के संस्थापक शंकर गर्ग ने बताया कि प्रतिभाशाली नव कलाकारों के टैलेंट को एक मंच प्रदान कर उनको कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए इस संस्था को बनाया है।
संजय माथुर और संगीता माथुर के जुगलबन्दी से भरे हुए मधुर मंच संचालन ने भी श्रोताओं सहित सभी अतिथियों को भी बांधे रखा। संस्था संस्थापक शंकर गर्ग स्वयं एक ग़ज़ब के हुनरबाज है जिन्होंने मुँह से विभिन्न प्रकार के घुँघरूओं की आवाज़ निकाल कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये और अपनी अनोखी प्रतिभा का परिचय दिया l कार्यक्रम निर्देशक संजय माथुर ने मंच संचालन के अलावा अपनी मधुर आवाज़ में “लाई वी ना गई ते निभाई वी ना गई” गाना गाकर सबको चौका दिया। मधु भाट के गाये गीत लम्बी जुदाई ने एक अलग ही समा बाँध दिया। श्रींयंवदा व्यास ने राग यमन पर आधारित गीतों को प्रस्तुत कर पूरे माहौल को क्लासिकल संगीत से रूबरू करवाया तो वही इंडियन आईडल फेम रुबीना खान द्वारा गाये गाने “मेरे ढोलना सुन” ने श्रोताओं की तालियाँ बटोरी l राकेश श्रीवास्तव ने “चाहिए थोड़ा प्यार गाकर” तधा गोविन्द श्रीवास्तव और निशा के युगल गीत “कह दो के तुम हो मेरी” ने संगीत की इस महफिल को और परवान् चढ़ाया l लता जी के गाये गीत “तुम्हे देखती हूँ” को चेरिशा ने अपनी मधुर आवाज में गाया और समीर सेन तथा प्रियंका गौड़ के गाये गीत “मेरा दिल तेरा आशिक” ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया l रॉक स्टार मिताली वर्मा ने अपने अंदाज़ में मंच पर अपनी प्रस्तुतियों का जादू बिखेरा तो श्रोताओं द्वारा वन्स मोर की फ़रमाइश की गई। पल्लवी सक्सेना और मंजरी सक्सेना के साथ गोविंद श्रीवास्तव ने “तू जब जब मुझको पुकारे” गाना गा कर श्रोताओं को नाचने पर मज़बूर कर दिया ।अनिल व्यास द्वारा डम डम डिगा गाना गा कर एक अलग समा बांध दिया। उभरते गायक मुकेश पारीक ने “पहली बार मिले है” गाया तो हरीश गहलोत ने “आने से उसके आये बहार” गाना गाकर 80 के दशक की याद ताज़ा करवा दी। पिंकी डेबाना, नीरज पुरोहित राजीव माथुर, बेला माथुर, रौनक पारीक, इशांत सक्सैना और संजीव शर्मा ने भी अपनी मीठी आवाज का जादू जगाया। शंकर गर्ग द्वारा सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर एवं गोल्डन माइक का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तो वही संस्था के अन्य पदाधिकारियों द्वारा सभी सिंगर्स को भी मोमेंटो प्रदान किये गयें। कार्यक्रम का समापन रॉक स्टार मिताली वर्मा ने सत्यम शिवम सुन्दरम गाकर किया।