प्लॉट 59 रामगली न.06 ने रविवार वीकेंड की आड़ में डाल दी छटी अवैध मंज़िल
पूरा प्रोजेक्ट रवि नैय्यर के समधी ने बिना निगम में राजस्व जमा किये,बिना स्वीकृति के बना दिया
मालवीयनगर जोन और रवि नैय्यर भाजपा के हारे हुए प्रत्याशी का संरक्षण जो मिला हुआ है
अवैध निर्माणों से राजस्व और इनकमटैक्स की चोरी में लिप्त है भाजपा नेता रवि नैय्यर लेकिन भाजपा पदाधिकारी हैं नींद में
मालवीयनगर जोन के उपायुक्त,आरओ,एईएन,जेईएन और निर्माण शाखा पूरी लिप्त है अवैध निर्माणों में
लगातार मालवीयनगर जोन में बढ़ते अवैध निर्माण नगर निगम की भ्रष्ट कार्यप्रणाली को प्रमाणित कर रहे हैं और इसी के साथ रवि नैय्यर के भ्रष्ट व्यक्तित्व का बखान कर रहे हैं ये अवैध निर्माण
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।प्लॉट 59,रामगली 06 रवि नैय्यर के समधी लगातार अवैध निर्माण कर रहे हैं आचार संहिता में शुरू हुआ था काम और अब 6 मंज़िला अवैध इमारत खड़ी हो गयी है। रविवार को छत डालने का काम ज़ोरो पर रहा और तो और रात को भी काम चालू रहता है लेकिन निगम के अधिकारियों को खरीदने और रवि नैय्यर से दबवा देने का इशारा करता है अवैध निर्माण ।
सबसे बड़ी बात कि सड़क और अवैध निर्माणकर्ता सोनू ने कब्ज़ा किया हुआ है। मालवीयनगर जोन नगर निगम ग्रेटर की परमिशन नहीं है। अवैध ज़ीरो सेटबैक पर बिल्डिंग खड़ी हो गई लेकिन नगर निगम मालवीयनगर ज़ोन ने कोई कार्यवाही नहीं की।
भाजपा के हारे हुए प्रत्याशी रवि नैय्यर नगर निगम पर दबाव बनाते हैं कार्यवाही नहीं करने की।सीएम से सबन्धों की धमकी देते नज़र आते हैं।भाजपा के जीते हुए अन्य विधायकों के दम पर लगातार मनमानी कर रहे रवि नैय्यर।
आम जनता के हितों को प्रभावित करने वाले ये फ़र्ज़ी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति नीति को चुनौती देते नज़र आते हैं। लगातार राजस्व और इनकमटैक्स की चोरी में सहयोग करते हैं भूमाफियाओं का,अवैध
निर्माणकर्ताओं का,अतिक्रमणकारियों का।
प्लॉट न.59 का मालिक सड़क के दोनों ओर मेटीरियल फैला कर,सड़क पर गार्ड कमरा बना कर यातायात जाम कर रहा है।राहगीरों पर धौंस जमा रहा है।
बीजेपी के हारे हुए प्रत्याशी रवि नैय्यर के समधियों की दादागिरी का अभी ये हाल है अगर रवि नैय्यर जीत जाते तो क्या राजापार्क को बेच डालते इनके रिश्तेदार और अवैध निर्माणों का गढ़ बना देते आदर्शनगर राजापार्क को? प्रदेश की भाजपा कार्यकारिणी को इस पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है अन्यथा कांग्रेस की तरह बोर बिखरने में देर नहीं लगेगी।
मालवीयनगर जोन नगर निगम ग्रेटर में औचक निरीक्षण की आवश्यकता है और आवश्यकता है इसके क्षेत्र में घूमने की बिना निगम की अनुमति के बनती बहुमंज़िला बिल्डिंग्स,ज़ीरो सेटबैक पर बनती सैकड़ों बिल्डिंग्स,सड़क पर इन बिल्डिंग्स पर फैला मटेरियल,बनते हुए सड़क पर गार्ड रूम,सरिये,सीमेंट,रेत गन्दगी फैला रहे हैं और जाम लगा रहे हैं लेकिन मालवीयनगर जोन के अधिकारियों ने साँठगाँठ और मिलीभगत करके आँख मूंद ली है और तो और सबका हफ्ता पहुँच रहा है समय समय पर ऐसे में निगम का खजाना इस सरकार में भी क्या खाली ही रहने वाला है?