BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

भाजपा नेता के UB बिल्डर्स अभिनन्दन स्कीम के खरीददार हुए ठगी का शिकार और UB के फर्जीवाड़े को संरक्षण दे रहा रेरा विभाग

111

भाजपा नेता के UB बिल्डर्स अभिनन्दन स्कीम के खरीददार हुए ठगी का शिकार और UB के फर्जीवाड़े को संरक्षण दे रहा रेरा विभाग

यूनिक अभिनन्दन प्रोजेक्ट में आम जनता के 40 करोड़ डकार गया है UB बिल्डर्स

02 बार प्रोजेक्ट की समय सीमा पार कर चुका U B रेरा में 02 डिफाल्टर होने के बावजूद भी रेरा चेयरपर्सन वीनू गुप्ता सपोर्ट कर रहीं हैं UB बिल्डर्स को ….क्यों?

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह के पुत्रों की हैं कंपनी UB बिल्डर्स

रेरा चेयरपर्सन IAS वीनू गुप्ता UB बिल्डर के फ्रॉड में क्यों दे रही सहयोग

सैकड़ों आम जनता के करोड़ों रुपये डकार गया है UB बिल्डर्स यूनिक अभिनन्दन प्रोजेक्ट में

ग्राहकों के रेरा के नाम पर 40 करोड़ रुपये डकारे यूनीक बिल्डर ने

यूनिक अभिनन्दन स्किम के नाम से अजमेर रोड़ पर लिखी झूठी इमारतों की कहानी UB बिल्डर्स ने

2018 से ग्राहकों का 95% फ्लैट्स का पैसा जमा लेकिन हाउस स्कीम 70% प्रतिशत आज भी  अधूरी। दिसम्बर 2020 में देना था पजेशन।

फ्लैट्स के खरीददार आज भी लगा रहे चक्कर

दिसम्बर 2020 में पजेशन देने का किया था वादा लेकिन 2024 में भी UB की अभिनंदन स्कीम पड़ी है अधूरी।

13 लाख 51 हज़ार का था एक फ्लैट और 95% राशि सभी अभिनंदन ब्लॉक के 300 से ज़्यादा फ्लैट्स की जमा हो चुके हैं।

35-40 करोड़ रुपये जमा होने के बाद भी नहीं हुआ प्रोजेक्ट पूरा यूनिक बिल्डर्स का

ग्राहकों को कोई जवाब नही दे रहा UB बिल्डर्स रेरा ने भी किये हाथ ऊँचें और UB बिल्डर्स की अभिनंदन स्कीम को किया लेप्स

कोई किराये के मकान में रहकर किराया और EMI दोनों भर रहा

कोई जमापूँजी लगाकर लुटा बैठा सबकुछ

आम परिवारों के हैं सभी खरीददार उनके सपने हुए चकनाचूर लेकिन नहीं फ़र्क़ पड़ता UB बिल्डर्स को

शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान,अध्यक्ष सिख समाज और पूर्व चेयरमैन हाउसिंग बोर्ड एवं यूनिक बिल्डर(UB)  के मालिक अजयपाल सिंह आम जनता के खून पसीने की कमाई निगल गए और अब दिखा रहे अपनी दादागिरी।
मुख्यमंत्री जनावास योजना के तहत UB बिल्डर्स अजयपाल सिंह ने रेरा रजिस्ट्रेशन के बाद 2017 में यूनिक अभिनंदन प्रॉजेक्ट शुरू किया था। जिसका पजेशन दिसम्बर 2020 में ख़रीदादारों को देना था।।कुल 300 फ्लैट्स के ब्लॉक बनाने थे। यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री जनावास योजना के अंतर्गत यूनिक श्री एलएलपी यूनिक अभिनन्दन के नाम से मन्नत 1,माय हवेली के पास,अजमेर एक्सप्रेस अजमेर रोड ,जयपुर पर स्थित है।
लगातार 2021 तक 02 बार रेरा से प्रोजेक्ट की एक्सटेंशन UB बिल्डर्स ने ले ली लेकिन समय पर प्रोजेक्ट तैयार करना तो दूर की बात फ्लैट्स ख़रीदादारों को  लगातार धोखा दे रहे हैं अजयपाल सिंह।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह  UB बिल्डर्स कंपनी के मालिक हैं और सबसे बड़ी बात रेरा चेयरपर्सन IAS वीनू गुप्ता UB बिल्डर के फ्रॉड में सहयोग देकर पीड़ित ग्राहकों को ही दे रही हैं नसीहत शान्त रहने की। पिछले 5 साल से UB बिल्डर्स लोगों से 40 करोड़ डकार कर अब आँखें दिखा रहा है।
इस प्रोजेक्ट में एक-एक फ्लैट की क़ीमत 13 लाख 51 हज़ार थी और 95% राशि सभी अभिनंदन ब्लॉक के ग्राहक जमा कर चुके हैं। कुल 300 फ्लेट्स हैं। इस प्रकार कुल 35-40 करोड़ रुपये जमा होने के बाद भी प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ यूनिक बिल्डर्स का और अब ग्राहकों को अजयपाल सिंह कोई जवाब नही दे रहे।
चौंकाने वाली बात यह है कि UB बिल्डर्स के साथ साँठगाँठ करके अब  रेरा ने भी हाथ ऊँचें कर दिए हैं
UB बिल्डर्स के पक्ष में।
ऐसे में अभिनंदन स्कीम के सब ग्राहक सकते में आ गए हैं। ये सभी आम परिवारों से हैं। कोई किराये के मकान में रहकर किराया और EMI दोनों भर रहा है तो कोई स्त्री अकेली है इन्वेस्ट करने वाली। कोई बुजुर्ग दंपत्ति हैं तो कोई अपनी जमापूँजी इस UB प्रोजेक्ट में लगाकर लुटा बैठा है अपना सबकुछ। सभी खरीददार के सपने  चकनाचूर हो गए हैं लेकिन UB बिल्डर्स और रेरा को इससे कोई सरोकार नहीं। एक बार फिर बिल्डर को एक्सटेंशन देने के लिए तैयारी कर रही है रेरा की चेयरपर्सन वीनू गुप्ता। आख़िर क्यों? यह समझाने की बात नहीं समझने की बात है कि बिल्डर्स से उन्हें फ़ायदा है आम आदमी क्या देगा उन्हें?
रेरा अब UB बिल्डर्स अजयपाल सिंह का सपोर्ट करते हुए खरीददारों की आर्थिक स्थिति को नज़रअंदाज़ करते हुए फिर से एक्सटेंशन दे रहा है मगर रेरा चेयरपर्सन वीनू गुप्ता से प्रश्न यह है कि—
◆ एक्सटेंशन का विरोध करने वाले फ्लैट्स ख़रीददार मध्यमवर्ग परिवार से हैं जिन्होंने यह फ्लेट्स रहने के
लिए खरीदे थे इन्वेस्टमेंट के लिए नहीं क्या उनसे कोई सहानुभूति नहीं रेरा चेयरपर्सन वीनू गुप्ता को?
◆ज़्यादातर ख़रीदादार जयपुर से बाहर से आते जाते हैं। क्या आम आदमी झेल सकता है रोज़ आना जाना?
◆कई ख़रीदादार EMI की मार के साथ-साथ किराये की भी मार झेल रहे हैं क्या यह अन्याय नहीं आम आदमी के साथ?
◆2021 के बाद का लोन इंटरेस्ट किराये के साथ साथ कौन भुगतेगा यह भी बता दें वीनू गुप्ता और अजयपाल सिंह?
◆रेरा अजयपाल सिंह को फ़ायदा पहुँचा कर आम आदमी के साथ अन्याय क्यों कर रहा है?

सबसे बड़ी बात कि इसके अतिरिक्त UB बिल्डर्स  के जितने प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं सभी में इसी तरह का फ्रॉड UB बिल्डर ने किया है जिसकी डिटेल्स अगले अंक में आपके समक्ष होगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »