ख़बर का असर: चोरी गया ऑटो 12 घण्टों में ढूँढ निकाला जवाहर नगर पुलिस ने। हिलव्यू समाचार ने किया था वायरल ख़बर को
जवाहरनगर पुलिस,हिलव्यू समाचार और सिंधी कॉलोनी स्थानीय निवासियों की मेहनत रंग लाई
स्थानीय निवासी जय भोले मनोज शर्मा और दिलीप कुमार आलवानी उर्फ़ धन्ना मुखी ने ऑटो के मालिक का किया पूरा सपोर्ट। जवाहर नगर थाने में करवाया परिवाद दर्ज। जवाहर नगर पुलिस ने तीव्रता से किया काम। मुस्तैदी और त्वरित कार्यवाही से ऑटो रात 1 बजे के आसपास पुलिस को मालवीय नगर सत्कार शॉपिंग सेंटर में खड़ा मिला। हिलव्यू समाचार ने भी प्रमुखता से ख़बर को किया वायरल।
शालिनी श्रीवास्तव/कुलदीप गुप्ता
जयपुर हिलव्यू समाचार।
मामला क्या था?
9 तारीख की रात चोर सिंधी कॉलोनी,आदर्शनगर से ऑटो,माइक और अन्य सामान लोगों के चुरा ले गए। स्थानीय निवासियों ने जागरूकता का परिचय देकर ऑटो चालक के साथ जवाहरनगर थाने में परिवाद दर्ज करवाया जिसे हिलव्यू समाचार ने भी प्रमुखता से छापा और वायरल किया। 12 घण्टों में पुलिस की त्वरित कार्यवाही,हिलव्यू समाचार की वायरल ख़बर और स्थानीय निवासियों की जागरूकता से ऑटो मिल गया।
क्या है कारण चोरी बढ़ने के?
सिंधी कॉलोनी,आदर्शनगर में बढ़ा चोरों का आतंक*
नशेड़ी,शराबी,सट्टा-जुआ खेलने वाले मंडराते हैं कॉलोनी के इर्द-गिर्द
पिंक स्क़वायर मॉल के सामने मेंटल हॉस्पिटल रोड़ पनप रही ठेला माफ़िया गैंग
मेन रोड़ से अंदर तक सैकड़ों खाने के ठेले पनप रहे
असामाजिक तत्वों का बढ़ा आवागमन
इसीलिए चोरी की बढ़ रही वारदातें और मोबाइल-चेन स्नेचिंग जैसी वारदातें बढ़ रही दिनों-दिन*चोरों ने माइक छोड़े न छोड़ा ऑटो *रोज़गार के साधन ले उड़े*
पिंक स्क़वायर के सामने ठेला माफ़िया से पनप रहा गुंडाराज।।
सिंधी कॉलोनी की बच्चियाँ और बुज़ुर्ग नहीं हैं सुरक्षित।
सिंधी कॉलोनी में हो रहे अवैध निर्माणों से भी बढ़ रही समस्याएँ।
ट्रेफ़िक जाम,फ़ूड जोन और बढ़ती भीड़ से ख़त्म हो रही आवासीय कॉलोनी की शांति और असामाजिक तत्वों का आवागमन बढा