रात 12 बजे लगभग यस 99 कैफ़े गुलाबो चाय पर लड़कों ने किया डंडे,बोतल और पत्थर से हमला
यस 99 कैफ़े गुलाबो चाय सरकार के आदेश की उड़ा रहा धज्जियाँ
10 बजे के बाद क्यों संचालित हो रहा था यस 99 कैफ़े गुलाबो चाय?
जबकि सरकार ने 10 बजे का समय किया है निश्चित कैफे, रेस्टोरेंट,ढाबे को बढ़ाने का
शालिनी श्रीवास्तव/कुलदीप गुप्ता
जयपुर हिलव्यू समाचार।
रात 11.30 पर ग्राहक लड़कों में हुई हाथापाई उस वक़्त वो चले गए लगभग 11.45 पर आए 8-10 लड़कों ने यस 99 कैफ़े गुलाबो चाय पर फैंके पत्थर, बोतल और बरसाए लट्ठ। उस वक़्त भी 20-30 ग्राहक लड़के मौजूद थे कैफ़े 99 में।
100 नंबर पर फोन किया मालिक ने तुरंत पुलिस पहुँची और बजाजनगर थाना से भी आई पुलिस मौक़े पर
10 बजे के बाद क्यों संचालित हैं यस 99 कैफ़े गुलाबो चाय,
नहीं जवाब दे सका मालिक और न ही जवाब दे पाई बजाजनगर पुलिस
राजधानी में सैकड़ों कैफ़े,रेस्टोरेंट,होटल,ढाबे 10 बजे के बाद रहते हैं खुले। इसीलिए शांति भंग हो रही है राजधानी की।
राजपार्क,सी स्कीम,वैशालीनगर,जगतपुरा,मानसरोवर,गोपालपुरा बायपास,विद्याधरनगर, सिविल लाइंस,जवाहरनगर और अब बरकत नगर की भी हुई शांति भंग।
गली-गली में पनप रहे कैफ़े,ढाबे, रेस्टोरेंट,चाय स्टॉल रात 12-1 बजे के बाद भी रहते हैं संचालित।
स्थानीय पुलिस नहीं के रही कोई एक्शन इसी का नतीजा हैं ये हादसे और रोज़मर्रा हो रही वारदातें।
सरकार को करनी होगी सख़्ती फिर। पुलिस को बढ़ानी होगी गश्त।