रेरा रजिस्टर्ड के नाम पर 40 करोड़ रुपये ग्राहकों से डकारे यूनीक बिल्डर्स ने
न बिल्डिंग बनाई न फ्लैट का कब्ज़ा दिया यूनिक बिल्डर्स न*
अभिनन्दन स्कीम यूनिक बिल्डर्स,सांगानेर पर काटी स्कीम लेकिन खरीददार हुए ठगी का शिकार
यूनिक अभिनन्दन स्किम के नाम से अजमेर रोड़ पर लिखी झूठी इमारतों की कहानी UB बिल्डर्स ने
2018 से ग्राहकों का 95% फ्लैट्स का पैसा जमा लेकिन हाउस स्कीम 70% प्रतिशत आज भी अधूरी। दिसम्बर 2020 में देना था पजेशन
फ्लैट्स के खरीददार आज भी लगा रहे चक्कर
दिसम्बर 2020 में पजेशन देने का किया था वादा लेकिन 2024 में भी UB की अभिनंदन स्कीम पड़ी है अधूरी
13 लाख 51 हज़ार का था एक फ्लैट और 95% राशि सभी अभिनंदन ब्लॉक के 300 से ज़्यादा फ्लैट्स की जमा हो चुके हैं
35-40 करोड़ रुपये जमा होने के बाद भी नहीं हुआ प्रोजेक्ट पूरा यूनिक बिल्डर्स का
ग्राहकों को कोई जवाब नही दे रहा UB बिल्डर्स रेरा ने भी किये हाथ ऊँचें और UB बिल्डर्स की अभिनंदन स्कीम को किया लेप्स
कोई किराये के मकान में रहकर किराया और EMI दोनों भर रहा
कोई जमापूँजी लगाकर लुटा बैठा सबकुछ
सैकड़ों लोगों की पूँजी हड़प गया यूनिक बिल्डर्स
आम परिवारों के हैं सभी खरीददार उनके सपने हुए चकनाचूर लेकिन नहीं फ़र्क़ नहीं पड़ रहा यूनिक बिल्डर्स को