आख़िर एक देश एक टैक्स के वादे को कब पूरा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी? GSTIN लागू करने के बाद वादा भूले मोदी
शालिनी श्रीवास्तव
हिलव्यू समाचार जयपुर
भाजपा प्रदेश कार्यालय पर केंद्रीय कानून मंत्री एंव संकल्प पत्र समिति संयोजक अर्जुनराम मेघवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित किया जिसमें उन्होंने राजस्थान की अर्थव्यवस्था के फेल होने की वजह गहलोत सरकार को बताया।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नारा दिया था कि गुड गवर्नेंस देंगे, लेकिन किसानों की ऋण माफी और बेरोजगारी भत्ते के नाम पर झूठ और भ्रम का जाल फैला कर ये लोग सत्ता में आए हैं। इनके द्वारा किया गया गुड गवर्ननेंस का वादा बैड गवर्नेंस में बदल गया प्रदेश की जीडीपी डाउन है, और कर्जा बढ़ा है। हमारे सामने महंगाई के जो आंकड़े आए हैं, राष्ट्रीय औसत के हिसाब से देखें तो राजस्थान महंगाई के मामले में काफी ऊपर चला गया, जबकि यह नीचे जाना चाहिए था। हम देश की महंगाई दर को देखें तो वह 5.03 प्रतिशत है और वहीं राजस्थान में महंगाई दर 6.53 प्रतिशत है। ऐसे में कांग्रेस जब यह कहती है कि हमने महंगाई कम की है तो इनकी पोल खुल जाती है।
इस बात पर हिलव्यू समाचार का प्रश्न-
प्रश्न : सर मोदी जी ने GSTIN लागू करते वक़्त कहा था कि एक देश एक टेक्स होगा लेकिन 9 साल में यह वादा पूरा नहीं हुआ?
उत्तर : GSTIN से सरलता आयी है। टैक्स से आय का ग्राफ़ बढ़ा है
निष्कर्ष: कुल मिलाकर द्रोपदी मुर्मू देश की प्रथम आदिवासी राष्ट्रपति से लेकर अर्जुनराम मेघवाल सहित कई भाजपा के दिग्गज़ों से यह प्रश्न हिलव्यू समाचार ने पूछा है लेकिन सही व सटीक उत्तर आज तक बीजेपी नहीं दे पाई है।