वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
CM भजन लाल शर्मा के प्रस्ताव का सचीन पायलट ने किया अनुमोदन
भाजपा के वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं 21 दिसम्बर 2023 गुरुवार को उनका निर्विरोध निर्वाचन हुआ
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक वासुदेव देवनानी राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष चुन लिए गए। 21 दिसम्बर गुरुवार को राजस्थान की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे और अंतिम दिन विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ।वासुदेव देवनानी को निर्विरोध राजस्थान विधानसभा का स्पीकर चुना गया।खास बात यह रही कि उनके निर्वाचन प्रस्ताव को सीएम भजन लाल शर्मा ने पेश किया, जिसका अनुमोदन कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने किया।
उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन विधायक राजकुमार ऑथ ने किया।इसके बाद उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के प्रस्ताव का अनुमोदन विधायक चंद्रभान सिंह ने किया। वहीं देवनानी को विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित करने के विधायक हनुमान बेनीवाल के प्रस्ताव का अनुमोदन विधायक डॉ. सुभाष गर्ग ने किया।
तत्पश्चात प्रोटेम स्पीकर ने देवनानी को स्पीकर बनाए जाने की घोषणा की
प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ ने देवनानी के सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष होने की घोषणा की।मुख्यमंत्री शर्मा,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गोविंद सिंह डोटासरा तथा सचिन पायलट सहित अन्य नेता उन्हें ससम्मान आसन तक लेकर गए।
वासुदेव देवनानी एक नज़र में
नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष देवनानी अजमेर (उत्तर) सीट से जीते हैं और वह सिंधी समुदाय से आते हैं।पाँच बार के विधायक देवनानी इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और राजनीति में प्रवेश करने से पहले, वह उदयपुर के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में व्याख्याता रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले नव निर्वाचित स्पीकर वासुदेव देवनानी—