कैम्प इंडिया एडवेंचर ने मनाया विश्व पर्वतीय दिवस
जीवन जीने की कला सिखाते हैं पर्वत: कृष्णकांत पाठक
कार्यालय संवाददाता।
युवा आवास जयपुर परिसर में विश्व पर्वतीय दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कैंप इंडिया एडवेंचर ने राजस्थान युवा बोर्ड एवं नेहरू युवा संगठन एवम NSS के संयुक्त तत्वावधान में यह समारोह आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ.कृष्णकांत पाठक ने बताया कि पर्वतों का संरक्षण अवश्य करना चाहिए जिससे प्राकृतिक संरक्षण किया जा सके । उन्होंने बताया कि पर्वतों से जीवन जीने का कौशल प्राप्त होता है । जिसमे साहस , धैर्य एवं संघर्ष की सीख मिलती है । इस अवसर पर सुविख्यात पर्वतारोही एंव माउंट एवरेस्ट विजेता गौरव शर्मा ने बताया की युवाओं में पर्यावरण एवं पर्वतों के प्रति श्रद्धा एंव साहस की भावनाओं की आवश्यकता है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश कुमार ठकराल शासन सचिव युवा एवम खेल विभाग (राजस्थान सरकार) ने बताया की युवाओं में साहस व नेतृत्व का विकास करा जाना चाहिए एवम स्थानीय पर्यावरण एवम स्थानीय पहाड़ियों में वन के कटाव को रोकने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में NCC,NSS वॉलिंटियर्स एवम लगभग 200 युवाओं ने भाग लिया जिसमे क्विज प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई और विजयता को सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में जमवारामगढ़ के विधायक महेंद्र मीना, समाज सेवी मुरली मनोहर, आँचल अवाना,हिलव्यू समाचार संपादक शालिनी श्रीवास्तव,सह संपादक कुलदीप गुप्ता,विधायक डॉट कॉम के संपादक प्रवीण जाँखल,राजस्थान युवा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र पहाड़िया,नेहरू युवा केन्द्र के निदेशक महेंद्र कुमार सिसोदिया एवं युवा आवास जयपुर की प्रबंधक रजनी शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।