राजस्थान कांग्रेस में ED के छापों से मचा हड़कम्प
अशोक गहलोत ने बुलाई प्रेस वार्ता
क्या ED की सुनामी में राजस्थान से बह जाएगी गहलोत सरकार?
अब राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और ओमप्रकाश हुड़ला के घर ED की छापा
अभी प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता है हिट लिस्ट में!
राजस्थान कांग्रेस के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत ने बौखलाहट में बुलाई खुली प्रेस कॉन्फ्रेंस ईडी के छापों को बताया केंद्र से भाजपा की चाल
शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।
चुनावी दौर की सर्द आहट में ईडी की चहलक़दमी बढ़ गयी है। सिविल लाइन और कांग्रेस नेताओं के घरों में सेंध लगाती हुई ईडी अब पहुँच गयी है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर में।
राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों पर ED ने छापा मारा है।सीकर में डोटासरा के आवास पर ईडी की टीम पहुँच चुकी है तो वहीं दूसरी ओर दौसा विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर भी छापे की सूचना सुर्खियों में है। सूत्रों से ख़बर है कि पेपर लीक कांड के कारण यह छापे डाले जा रहे हैं। जयपुर, सीकर और दौसा में रेड चल रही है।बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन ठिकानों पर ED की टीम सर्च कर रही है।सीआरपीएफ की सुरक्षा में ED की रेड चल रही है। निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला पर पहली बार ईडी ने कार्यवाही की है।
सूत्रों की मानें तो कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही हुडला ईडी के रडार पर थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिलव्यू समाचार की ओर से प्रश्न-
प्रश्न हिलव्यू समाचार: सर नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा के साथ गोनेर के होटल में वैभव गहलोत की 50% पार्टनर शिप बताई जाती है, इस बारे में क्या कहेंगे आप?
उत्तर : मैं भी उस होटल में ठहरना चाहूँगा
हिलव्यू निष्कर्ष: प्रश्न ऐसा है कि उसका जवाब अकेले में भी नहीं देना चाहते अशोक गहलोत।
हालांकि फिर भी अपनी झेंप और सच दोनों को छुपाने के लिए उत्तर को जुमले में बदल दिया
गहलोत ने और बेसिरपैर का उत्तर देकर मुक्त हो गए लेकिन क्या ये मिलीभगत कभी जग जगज़ाहिर नहीं होगी? क्या राजकुमार शर्मा नवलगढ़ विधायक ईडी के हाथों से ज़्यादा दिन तक बच पाएंगे?