BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.

19 वें एशियन गेम्स में भारत के गुलाबी शहर के लाल ने भेदा लक्ष्य

80

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनंतसिंह नारूका से रूबरू हिलव्यू समाचार सह-संपादक कुलदीप गुप्ता

जयपुर राजस्थान के अंनतजीत सिंह नरुका ने शूटिंग में सिल्वर मैडल के साथ ब्रॉन्ज मैडल पाकर किया भारत का नाम रोशन

खुली आँखों से देखे गए सपने भी ज़रूर पूरे होते हैं बस ज़रूरत होती है दृढ़ संकल्प और मेहनत की जो कर दिखाया अनंतजीत सिंह नरूका ने

कुलदीप गुप्ता
जयपुर हिलव्यू समाचार। “खुली आँखों से देखे गए सपनों की कोई उम्र नहीं होती क्योंकि एक न एक दिन वही सपने सच भी हो जाते हैं दृढ़ शक्ति,आत्मविश्वास, लगन और मेहनत से।”
ऊक्त वाक्य को वास्तविकता में चरितार्थ किया है राजस्थान जयपुर की गुलाबी मिट्टी के लाल अंनतजीत सिंह नरुका ने । पिताजी के मार्गदर्शन में बाल्यवस्था से ही शूटिंग की ट्रेंनिग लेना शुरू किया और सबसे पहले वर्ष 2015 में नेशनल शॉटगन चैम्पियनशिप गोल्ड मैडल हासिल किया और उसके बाद लक्ष्य को भेदने का जो सफ़र शुरू हुआ वो आज भी अनवरत जारी है हाल ही में अनन्तजीत सिंह नरूका ने 19 वें एशियन गेम्स में मेन्स स्कीट में सिल्वर मैडल और टीम मेन्स स्किट में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर भारत देश का परचम लहराया।
अनंतजीत सिंह नरुका से हिलव्यू समाचार सह-संपादक कुलदीप गुप्ता की विशेष वार्ता एक नज़र में-

प्रश्न (हिलव्यू समाचार) – एज्युकेशन और स्पोर्ट्स के बीच कैसे बैलेन्स करते है?
उत्तर (अनंतजीत सिंह) – मैंने जय श्री पेड़ीवाल स्कूल से स्कूलिंग करके सेंट जेवियर कॉलेज में एडमिशन लिया था उस वक़्त जूनियर टीम के लिए खेल रहा था तो जब कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन को पता चला तो मेरी अटेंडेंस को लेकर कभी कोई इशू नहीं उठाया गया मुझे पूरा सपोर्ट मिला तो जैसे समय मिलता था वैसे मैं पढ़ाई करता था और एग्जाम देता था। इसी तरह आगे भी स्टडी और स्पोर्ट्स में बैलेंस बनता चला गया। परिवार,टीचर्स,दोस्त सभी का सहयोग भी रहा।

प्रश्न (हिलव्यू समाचार) – एशियन गेम्स में भारत देश के लिए सिल्वर मैडल लेकर आये हैं और आप! स्पेशली राजस्थान के रहने वाले है तो राजस्थान सरकार ने क्या सपोर्ट किया अब तक ?
उत्तर (अनंतजीत सिंह) – राजस्थान सरकार बहुत अलग अलग तरह से सपोर्ट कर रही है । आर्मी या पुलिस में नौकरी दे रही है इसके अलावा मेडिकल से सम्बंधित सुविधाएँ भी दे रही है।

प्रश्न (हिलव्यू समाचार) – क्या राजस्थान सरकार ने आपका अभी इस जीत के बाद कोई सम्मान किया?
उत्तर (अनंतजीत सिंह) – अभी तो नहीं मगर कोई भविष्य का प्लान हो तो अभी ऐसी कोई सूचना नहीं मुझे लेकिन राजस्थान राइफल्स एसोशिएशन द्वारा मेरी उपलब्धि पर मुझे सम्मानित किया गया है।

प्रश्न (हिलव्यू समाचार) आपकी जीत का श्रेय किसे देना चाहेंगे आप?
उत्तर (अनंतजीत सिंह) मेरे पिताजी को ही जिन्होंने बचपन से मेरी परवरिश और मेरी स्किल पर विशेष काम किया।

प्रश्न (हिलव्यू समाचार) आपके रोल मॉडल कौन हैं?

उत्तर: मुस्कुराते और सोचते हुए….अभी मैंने इस बारे में कभी ध्यान नहीं दिया।

प्रश्न : अपने आपको और अपनी जीत को एक वाक्य में कैसे बयां करेंगे आप? युवाओं के लिए वही संदेश बनेगा।
उत्तर (अनंतजीत सिंह) ख़ुद को झौंक देने वाला। बस लक्ष्य को भेदने के लिए ख़ुद को झौंक देना ही सफलता की ओर ले जाता है।


TAG


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »