सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए समाजसेवी पप्पू कुरैशी
‘आप’ का कुनबा बढ़ने का सिलसिला अब नहीं थमेगा, और बड़े चेहरे भी जल्द सामने होंगे – प्रदेश प्रभारी
उल्टी गिनती शुरू कर दे बीजेपी और कांग्रेस – नवीन पालीवाल
बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगाकर सिर्फ लोगों को गुमराह करती हैं – वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया
जनता के हित के लिए आम आदमी पार्टी का दामन थामा – पप्पू कुरैशी
हिमा अग्रवाल
जयपुर हिलव्यू समाचार।
आम आदमी पार्टी ने जयपुर में कांग्रेस को एक बड़ा झटका दे दिया। जहां शनिवार को जयपुर में आम आदमी पार्टी के दिग्गजों की मौजूदगी में शहर के समाजसेवी पप्पू कुरैशी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। पार्टी में शामिल होने के बाद समाजसेवी पप्पू कुरैशी ने प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल, सह प्रभारी नरेश यादव, शिवचरण गोयल और प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया का आभार जताया।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा आम आदमी पार्टी का उदय आंदोलन से हुआ है और अरविंद केजरीवाल जी का मकसद भी जनता की सेवा करना रहा है और आज इसी सेवाभाव से आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली और पंजाब में काम कर रही है। हमारी पार्टी से लगातार सेवाभाव में दिलचस्पी रखने वाले लोग जुड़ रहे हैं । पप्पू कुरैशी भी ऐसे ही समाजसेवा से जुड़े व्यक्ति हैं जो अब से आम आदमी पार्टी के कदम से कदम मिलाकर जनता के हित के लिए लड़ेंगे। विनय मिश्रा ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी से जुड़ने वालों का ये सिलसिला अब रुकने वाला नहीं है अभी और भी ऐसे लोग हैं जो समाजसेवा में दिलचस्पी रखते हैं वो भी जल्द आम आदमी पार्टी के मंच पर नजर आएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि हमारा संगठन बीजेपी और कांग्रेस की नींद उड़ाने के लिए काफी है। क्योंकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जनता के लिए लड़ते हैं। वो जातिधर्म भेदभाव की राजनीति नहीं करते। हम जो बदलाव की राजनीति के लिए मैदान में उतरे हैं उसके लिए आखिरी दम तक लड़ेंगे। यही खासियत है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की वो अपने हित के लिए नहीं जनहित के लिए काम करते हैं।
प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया ने कहा कि चुनाव का दौर है जनता के बीच बहुत से नेता जाएंगे। बीजेपी के नेता कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाएंगे और कांग्रेस वाले ईआरसीपी के मुद्दे को लेकर लोगों को भटकाने का प्रयास करेंगे। केडिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार किसी के बहकावे में नहीं आना है। बल्कि उनसे ये पूछना है कि आप लोग अपने कामों के लिए अपनी पीठ थपथपाते हो तो ये बताइए की जनता को आपकी सरकारों में कितनी राहत मिली। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया ने कहा की जब तक जनता का विकास नहीं होगा तब तक प्रदेश और देश का विकास नहीं हो सकता। इसलिए राजस्थान की जनता ने इस बार आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने का में बना लिया है।
समाजसेवी पप्पू कुरैशी ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की जनहित और समाजसेवा से जुड़ी सोच और अरविंद केजरीवाल जी की जनहित में किए गया कामों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ हूं। कुरैशी ने कहा कि मुझे ऐसा लगा कि मैं आम आदमी पार्टी में रहकर जनता की आवाज़ को ज्यादा उठा सकता हूं क्योंकि जिस दल के शीर्ष नेतृत्व का मकसद ही जनसेवा और जनहित हो तो जाहिर है कि वही जानता की समस्याओं का समाधान भी कर सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने लोगों को गुमराह करने का काम किया है लेकिन अब ये नहीं चलने वाला है। अब प्रदेश में बदलाव की जो लहर चली है वो सियासी मौसम बदल कर ही रहेगी।