बलात्कार पर फाँसी का फ़रमान कब लागू करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
देश में बलात्कारियों में डर या दहशत क्यों नहीं,महिला सुरक्षा को लेकर मोदी गम्भीर क्यों नहीं?
शालिनी श्रीवास्तव
हिलव्यू समाचार जयपुर
“शॉकिंग एंड शेमफुल” महिला सुरक्षा पर भाजपा ने किसी एनजीओ के बैनर तले महिला सुरक्षा पर टॉक शो कम सेमिनार आयोजित किया जिसमें प्रश्नकाल भी प्रस्तावित था। कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग से अध्यक्ष रेखा शर्मा,संपूर्णा संस्थान से डॉ शोभा विजेन्द्र,पूर्व डीजीपी के.एल.बैरवा,राजस्थान यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर अल्पना कटेजा एवं समाजसेविका नीता बुचरा ने शिरक़त की।
इसमें हिलव्यू समाचार ने प्रश्न उठाया-
प्रश्न : मोदी जी ने अब तक बलात्कार जैसे गंभीर अपराध पर सख़्त और ठोस क़दम क्यों नहीं उठाए?
उत्तर: बीजेपी से निर्धारित आयोजिका उत्तर में कहती हैं कि कृपया कार्यक्रम की गरिमा बनाएँ रखें!
हिलव्यू निष्कर्ष आयोजकों के लिए महिला सुरक्षा बनाम गरिमा महत्वपूर्ण नहीं थी बल्कि सेमिनार की गरिमा महत्वपूर्ण थी। कार्यक्रम की गंभीरता और मर्म आप समझ सकते हैं।