एसपी पंकज चौधरी फुल एक्शन मोड में
लगातार जयपुर थानों का कर रहे निरीक्षण
इसी मुहिम में जयपुर पूर्व के थाने सांगानेर व बस्सी का किया एसपी पंकज चौधरी ने निरीक्षण
कम्युनिटी पुलिसिंग की विभिन्न संचालित महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं का लिया फीडबैक
कार्यालय संवाददाता
जयपुर हिलव्यू समाचार।
एसपी पंकज चौधरी इस दौरान थानों का कर रहे निरीक्षण।
परिवादी रजिस्टर का निरीक्षण कर विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश सीओ और एसएचओ को दिए गए।चयनित प्रभावी पुलिस मित्रों को पुलिस के विभिन्न सहायक के तौर पर काम मे लिए जाने हेतु निर्देशित किया ।जैसे रात्रि गश्त,यातायात व्यवस्था एवम् अन्य कानून व्यवस्था में सहायक के तौर पर पुलिस मित्रों को सहायक बनाने लिए प्रेरित किया।थाना क्षेत्र में बुलेट या अन्य बाइक की तेज़ व वीभत्स आवाज़ करने वाले मोटरसाइकिल में लगे बिना साईलेंसर वाहनों पर सख़्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।तेज आवाज़ में बजने वाले डीजे एवम् तय समय से अधिक देर रात तक बजने वाले डीजे पर भी उचित कार्यवाही हेतु एसीपी विनोद शर्मा एसएचओ अमित कुमार को निर्देशित किया,साथ ही विभिन्न कॉलेजों,स्कूलों एवम अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर मनचलों पर भी सख़्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।
जयपुर-आगरा हाईवे पर स्थित बस्सी थाने का दोपहर बाद चौधरी ने औचक निरीक्षण किया।
कम्यूनिटी पुलिसिंग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया एवम् आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिसमें मुख्यत ग्राम रक्षकों से आसूचना प्राप्त कर पुलिस को सहयोग लेना तथा शांति व्यवस्था में सहयोग प्राप्त करना।पुलिस मित्रों से यातायात व्यवस्था में सहयोग,गश्त और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम में सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया।विशेष तौर पर ये हाईवे अब बहुत बिजी है,क्योंकि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस शुरू होने से इस रोड पर यातायात दबाव बहुत अधिक हो गया है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटना एवम् जाम की स्थिति ज्यादा हो गई है।होटल व ढाबे पर जो ट्रक और गाड़ियां ग़लत तरीके से हाईवे के शोल्डर पर खड़ी हो जाती है जिसके कारण कई बार भयंकर एक्सीडेंट हो जाते हैं, इसके लिए ढाबे और होटल संचालकों के साथ वार्ता कर जागरूक करने एवम् नहीं मानने पर होटल, ढाबे का लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया के लिए भी निर्देशित किया।यातायात के साधनों के खिलाफ़ सम्बंधित आईपीसी व राजस्थान पुलिस एक्ट के तहत प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।बस्सी के ग्रामीण स्कूलों एवम कॉलेजों के आसपास मनचलों को समझाइस और सख़्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।तेज आवाज में डीजे बजाने वाले एवम तय समय पश्चात बजाने वाले पर भी सख्ती से निपटने को राजस्थान नॉइज़ एक्ट के तहत करवायी हेतु निर्देशित किया गया।बाइक पर भांति-भांति के साइलेंसर जो की तेज़ आवाज़ करते हैं उनके खिलाफ़ भी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।बाइकर के पैरेंट्स को थाने बुला बच्चे की एक्टिविटी के बारे में सचेत करने का निर्देश दिया।बस्सी थाने में विजिट के दौरान.आए कुछ परिवादियों को भी सुना और समस्या के निस्तारण के लिए थानाधिकारी को निर्देशित किया ।थाना निरीक्षण के दौरान एसीपी बस्सी फ़ुलचंद एवम् एसएचओ बस्सी रणसिंह मौजूद रहे।