छबड़ा में हिलव्यू समाचार का जनसंपर्क पार्ट-06
निर्दलीय भी है विकल्प! बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी जीतने के बाद भूल जाते हैं जनता को
कई सालों से भाजपा और कांग्रेस की चक्की में पिस रही है छबड़ा की जनता
छबड़ा विकास के नाम पर दोनों पार्टी के विधायक नाकारा
फिर आख़िर छबड़ा-छीपाबड़ौद विधानसभा की जनता लाएगी कौनसी सरकार ?
जबकि बिजली आज भी घण्टों ग़ायब, सड़कें आज भी टूटी-फूटी, सड़कों पर अतिक्रमण आज तक क़ायम, विधायक और कार्यकर्ता नेताओं के भूमाफ़ियायों और बिल्डर्स से गहरे सम्बन्ध
प्रदेश में भाजपा सरकार के दौरान प्रताप सिंह सिंघवी के स्वायत्तशासन मंत्री बनने के बाद भी छबड़ा से कोटा का रास्ता आज भी उबड़खाबड़
नेताओं और माफियाओं के बीच सरकारी ज़मीनों की लगातार चल रही बन्दरबाँट
अन अप्रूड कॉलोनी में प्लॉट बेचकर आम जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे बिल्डर्स
सूत्रों के अनुसार दिलीप यादव और काजू गेरा जैसे भूमाफ़ियायों से साथ पार्टनरशिप में हैं भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी
कांग्रेस विधायक करणसिंह के भी कई काले कारनामे गिनाए जनता ने और कांग्रेस के बाग़ियों ने
शालिनी श्रीवास्तव
छबड़ा हिलव्यू समाचार।हिलव्यू समाचार की टीम ने लगातार छबड़ा की जनता से किया सम्पर्क और रुख जाना जनता का।बीजेपी और कांग्रेस यह दो ही पार्टी का नाम जानती आयी है जनता।आज तक किसी तीसरी पार्टी या नए चेहरे पर मोहर नहीं लगाई है जनता ने।30-35 साल से बीजेपी की सरकार का वर्चस्व रहा है छबड़ा में लेकिन विकास के नाम पर जनता नहीं दे पाई कोई जवाब।कांग्रेस की सरकार भी रही एक बार लेकिन उसके द्वारा किये विकास कार्यों को भी नहीं गिनवा पाई जनता।
आइये सुनते जनता की जुबानी छबड़ा की कहानी