जयपुर हिलव्यू समाचार। 14 सितम्बर 2023 को कला मंज़र संस्था द्वारा सेंटर फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीकर सेक्शन(CEWS) राजस्थान द्वारा संचालित निःशुल्क सायंकालीन पाठशाला के बच्चों के साथ हिन्दी दिवस मनाया गया। CEWS राजस्थान की संरक्षक सीमा हिंगोनिया ने बताया कि इस समय राज्य में CEWS के 7 केंद्रों पर इस तरह की पाठशालाएं चल रही हैं जिनमे से 2 जयपुर में है शेष जोधपुर,अलवर,चुरू,टोंक में संचालित की जा रहीं हैं।
कला मंज़र संस्था की अध्यक्ष शोभा सक्सेना ने बताया कि बच्चों को हिंदी दिवस की सामान्य जानकारी दी गई व हिन्दी कहानियों की किताबें वितरित की गईं और बच्चों ने स्वयं इन कहानियों का वाचन भी किया साथ ही उन्हें इन कहानियों से मिलने वाली शिक्षा भी समझाई गई। डॉ अलका राव ने बच्चो से जल और जलन , स्वच्छता , पौष्टिक भोजन आदि नैतिक मूल्यों पर बड़े ही रोचक ढंग से बात करी और खेल भी खिलवाये।
संस्था की महासचिव मीनाक्षी माथुर ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य दलित , दिव्यांग व ग्रामीण बच्चों के चहुँमुखी विकास के लिए प्रयास करना व उनकी प्रतिभा को मंच उपलब्ध करवाना है।