भूमाफिया गणेशराज बंसल और बीकानेर नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा खिचड़ी पका रहे करोड़ो की
अवैध अतिक्रमण की गई सरकार की करोड़ो की संपत्ति पर निर्मित अवैध बिन्नाणी बिल्डिंग को ध्वस्तीकरण के आदेश नहीं दे रहे बीकानेर नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा?
क्या RAS से प्रमोशन लेकर IAS बनकर देश की ऐसे ही सेवा करेंगे RAS केसरलाल मीणा ?
क्या भ्रष्टाचार की पुख़्ता ट्रेनिंग ले रहे हैं बीकानेर नगर निगम आयुक्त RAS केसरलाल मीणा?
शालिनी श्रीवास्तव
बीकानेर/जयपुर हिलव्यू समाचार। बीकानेर के कोयला गली में स्थित सरकार की करोड़ों की जमीन पर अवैध रूप से बिन्नाणी बिल्डिंग के नाम से हनुमानगढ़ नगर परिषद चेयरमैन भूमाफिया गणेश राज बंसल ने 900 वर्ग मीटर की जमीन पर कब्जा कर लिया और उसके बाद लगातार कब्जा बढ़ाते हुए उसे 4000 वर्ग मीटर पर ले आया यानी कुल मिलाकर 12-13000 स्क्वायर फीट जमीन पर कब्जा कर सैकड़ो अवैध शोरूम बना दिए जिन पर लगातार करोड़ो का बेचान रहा है और शेष शो रूम्स पर लाखों का किराया उठा रहा है गणेशराज बंसल।
नगर निगम के तत्कालीन आयुक्तों और इसके अतिरिक्त विधि सलाहकारों ने किसी न किसी शिकायत के चलते औपचारिक रुप से इसकी स्वीकृति और इस ज़मीन के काग़ज़ात की मांग की गणेश राज बंसल से जिसे आज तक माफिया गणेश राज बंसल प्रस्तुत नहीं कर पाया है और इसी के साथ लगातार इस बिन्नाणी बिल्डिंग के शो-रूम्स में होने वाली कमर्शियल गतिविधि की वजह से 50 लाख का नगरीय विकास कर का भी कर्ज़दार हो गया यानी यह कर बकाया हो गया है माफ़िया गणेशराज बंसल पर जो कि आज तक बाक़ी चल रहा है। बंसल ने अपने साथ कई फ़र्ज़ी रजिस्ट्री कर कई लोगों को इस अतिक्रमण में साझेदार बना लिया और कोर्ट में उनसे फ़र्ज़ी रीटें लगवाकर माननीय न्यायालय को भी गुमराह करने की कोशश कर मामला पेचीदा बनाने का संगीन अपराध किया है।
कुछ शेष प्रश्न–जिनका उत्तर होगा अगले अंक में
◆आख़िर बिकानेर नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा और कोयला गली की सरकार की करोड़ों की अतिक्रमण की हुई ज़मीन का क्या है कनेक्शन?
◆बिन्नाणी बिल्डिंग के अवैध कब्ज़े पर संदीप सोनी
की शिकायत/परिवाद पर ACB की जाँच ठंडे
बस्ते में क्यों है आज तक ?
◆कोर्ट स्टे के बावजूद लगातार अवैध निर्माण जारी है
बिन्नाणी बिल्डिंग में…. क्या बंसल पर नगर निगम
आयुक्त महोदय मीणा की बनी हुई है लगातार
मेहरबानी
◆हालांकि जागरूक लोगों के विरोध के बाद
सीजर के आदेश देने पड़े आयुक्त को । 23
अक्टूबर 2023 यानी एक दिन पूर्व बिन्नाणी
बिल्डिंग सीजर आदेश देकर और सीजर करवाकर
औपचारिक कार्यवाही क्यों कर रहे हैं निगम आयुक्त?
◆इसी बिन्नाणी बिल्डिंग पर नगरीय विकास कर 50
लाख बकाया होने के बावजूद नगर निगम आयुक्त
क्यों नहीं कर रहे कार्यवाही?
◆बिन्नाणी बिल्डिंग में अवैध शोरूम बनाकर अवैध
रूप से फ़र्ज़ी रजिस्ट्री कैसे कर रहा है गणेश बंसल?
◆शो रूम्स बेचान हो रहा है करोड़ो में या कुछ
शोरूम पर वसूल रहा है लाखों का किराया
◆इस अवैध शोरूम की नहीं है निगम से निर्माण
स्वीकृति, नहीं है फायर एनओसी और नहीं है कोई सुरक्षा के इंतज़ाम?
◆क्या निर्दोष और इस विवाद से अनभिज्ञ शोरूम
किरायेदार दिवाली पर हो जाएंगे दिवालिया?
◆माफ़िया बंसल के कर्मों की मार झेलेंगे बिन्नाणी बिल्डिंग के दुकानदार?
◆आख़िर हनुमानगढ़ का माफ़िया कैसे पनप रहा
बीकानेर में!बिना नगर निगम की साँठगाँठ के कुछ
नहीं सम्भव!
◆राजस्व को करोड़ों का चूना लगाने वाला गणेशराज बंसल निगम को रखता है ज़ेब में…..कैसे ? वह हम आपको बताएंगे अगले अंक में।
◆आख़िर बिन्नाणी बिल्डिंग का सरगना और भूमफ़िया गणेशराज बंसल रात के अंधियारे में क्यों मिलता है बीकानेर आयुक्त केसरलाल मीणा से ?
◆संदीप सोनी के परिवाद पर ACB की जाँच क्यों है ठंडे बस्ते में
ऐसे कई प्रश्नों का उत्तर खोजा है हिलव्यू समाचार की टीम ने……और जल्द ही अगले अंक में करेंगे ख़ुलासा तब तक आप देखते रहिए हिलव्यू समाचार की सनसनीखेज़ ख़बरें
एचएस न्यूज़ चैनल पर और पढ़ते रहिए हिलव्यू समाचार लगातार ….
किसी भी जानकारी या ख़बर के लिये संपर्क करें
7976561127,9928856290 पर।