सभी वर्गों के लिए लाभकारी केंद्रीय बजट:ओम माथुर
कार्यालय संवाददाता
जयपुर हिलव्यू समाचार।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किये गये केंद्रीय बजट को युवाओं व कृषक वर्ग के लिये बेहद लाभकारी बताया है । उन्होंने कहा कि बजट रोजगार सृजन करने वाला है , रोज़गार हेतु युवाओं को प्रशिक्षण कौशल आदि योजनाओं से देश के युवाओं को लाभ होगा । घरेलू उच्च संस्थानों में शिक्षा हेतु छात्रों को १० लाख का ऋण निश्चित रूप से लाभप्रद होगा ।
सरकार द्वारा युवाओं को देश की ५०० शीर्ष संस्थानों में इंट्रनशिप की योजना व ५००० रुपये भत्ता की योजना युवाओं को संबल प्रदान करेगी
कृषक वर्ग को सहायता देते हुए दो वर्षों में पूरे देश में 1 करोड़ किसानों को प्राकृतिक कृषि (Natural Farming) के लिए सहायता दी जाएगी
माथुर ने कहा कि ये बजट विकसित भारत के सपनों का आधार बनेगा व ५ ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था की दिशा में मज़बूत कदम है