BREAKING NEWS
Search
HS News

हमें अपनी खबर भेजे

Click Here!

Your browser is not supported for the Live Clock Timer, please visit the Support Center for support.
Featured Video Play Icon

बरक़तनगर चला राजापार्क की चाल : बरक़तनगर की सकड़ी गलियों में बहुमंज़िला अवैध निर्माण ज़ोरो पर

10

बरक़तनगर चला राजापार्क की चाल : बरक़तनगर की सकड़ी गलियों में बहुमंज़िला अवैध निर्माण ज़ोरो पर

लगभग 40-50 अवैध निर्माण कमर्शियल और बहुमंज़िला लेकिन मालवीयनगर जोन नगर निगम ग्रेटर की नज़रों से ओझल क्यों?

बरकतनगर की बरकत को कहीं अवैध निर्माणों और अतिक्रमण का ग्रहण निगल न जाए उससे पहले निगम को नज़रें घुमाकर नोटिस जारी करने की आवश्यकता है अन्यथा बिल्डिंग बायलॉज के नियमों का उल्लंघन, राजस्व की घोर-घनघोर चोरी,इनकमटैक्स चोरी,सुरक्षा अव्यवस्था,यातायात अवरुद्धता,घनत्व तो बरकतनगर पर ग्रहण लगाने निकल ही पड़े हैं।

शालिनी श्रीवास्तव
जयपुर हिलव्यू समाचार।
जी हाँ ! राजापार्क की शांति,सुरक्षा व्यवस्था,यातायात को तो अवैध निर्माणों का ग्रहण लग ही गया है लेकिन यह ग्रहण अब बरक़तनगर स्थित कॉलोनियों में भी अपने पैर पसारने लगा है।
गली-गली होता अवैध बहुमंज़िला निर्माण,कमर्शियल अवैध निर्माण निगम की नज़रों से कोसों दूर हैं ऐसे में नोटिस या कार्यवाही की तो बात ही क्या की जाए क्योंकि JEN आशीष अपनी ही निजी सममस्याओं में उलझे रहते हैं स्थानांतरण को लेकर।
ऐसे में फील्ड में दौरा करना उनके जेहन में आता ही नहीं होगा।
मालवीयनगर जोन नगर निगम ग्रेटर ने अब तक बरक़तनगर में इक्का-दुक्का कार्यवाही कीं हैं वो भी हिलव्यू समाचार के दखल के बाद।

■क्या मालवीयनगर जोन नगर निगम ग्रेटर की निर्माण शाखा JEN आशीष के इशारे पर बरकतनगर के क्षेत्र में फैले अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों पर ध्यान नहीं देती?

■क्या मालवीयनगर जोन नगर निगम ग्रेटर के उपायुक्त प्रियव्रत सिंह अब तक अनभिज्ञ हैं बरकतनगर की आबादी में बर्बादी के बढ़ते क़दमों से…..?

■बहुमंज़िला अवैध इमारतें बिना निगम स्वीकृति के बन रही हैं,बिना पार्किंग स्पेस,बिना फायर एनओसी के लगातार खड़ी हो रही हैं बरकतनगर में लेकिन निगम नींद में क्यों?

■ आख़िर बरकतनगर के अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों को लेकर मालवीयनगर जोन नगर निगम ग्रेटर निष्क्रिय क्यों हैं?

■स्थानीय पार्षद और क्षेत्रिय विधायक का सहयोग अवैध निर्माणकर्ताओं के हौसलें बढ़ा रहा है
ऐसे में जब हिलव्यू समाचार ने बरकतनगर का दौरा किया तो राजस्व चोरी और बिल्डिंग बायलॉज का घोर उल्लंघन फैला पाया गया। सड़को पर फैला बिल्डिंग मटेरियल, ज़ीरो सेटबैक अवैध निर्माण,बिना निगम अनुमति के धड़ल्ले से बनते जा रहे हैं और तो और अवैध कमर्शियल निर्माण,ढाबे,कैफ़े, होटल बरक़त नगर में बिना आरएमए लाइसेंस, फ़ूड लाइसेंस,शॉप एक्ट के बढ़ते जा रहे हैं क्योंकि बहुमंज़िला इमारतों से लगातार घनत्व बढ़ रहा है। कोचिंग के छात्र-छात्राओं का जमावड़ा बरक़त नगर के मुख्य मार्ग पर लगातार देखा जाने लगा है क्योंकि इन्हीं अवैध इमारतों में पीजी-होस्टल्स संचालित हो रहे हैं बिना किसी सुरक्षा और बिना अनुमति के चल रहे हैं।
आइये बरकतनगर की कुछ बहुमंज़िला अवैध इमारतों और कमर्शियल अवैध प्रोजेक्ट की आपको सैर करवाते हैं और इसके बाद मालवीयनगर जोन नगर निगम ग्रेटर के उर्जावान और क़ाबिल उपायुक्त प्रियव्रत सिंह चारण JEN आशीष की नज़रों की जगह अपनी नज़रें-इनायत कब बरकतनगर पर करेंगे यह देखने वाली बात होगी।
बरकतनगर की बरकत को कहीं अवैध निर्माणों और अतिक्रमण का ग्रहण निगल न जाए उससे पहले निगम को नज़रें घुमाकर कार्यवाहियों के नोटिस जारी करने की आवश्यकता है अन्यथा बिल्डिंग बायलॉज के नियमों का उल्लंघन, राजस्व की घोर-घनघोर चोरी,इनकमटैक्स चोरी,सुरक्षा अव्यवस्था,यातायात अवरुद्धता,घनत्व तो बरकतनगर पर ग्रहण लगाने निकल ही पड़े हैं।
आइये नज़र डालते हैं बरक़तनगर स्थित कॉलोनियों के कुछ अवैध निर्माणों और सड़क अतिक्रमण के नज़ारों पर–

1 – प्लॉट नम्बर 06 जनकपुरी प्रथम इमली फाटक,बंसल
हॉस्पिटल के पास बरकतनगर

2 – 8 C/3 प्रताप नगर, बरकत नगर
3 – 8C-3 के सामने भी सड़क पर बालकनियाँ निकाल कर अवैध निर्माण

4 – प्लॉट नम्बर 4 हरियाणा कॉलोनी, बरकत नगर

5 – M-52 से M 55 तक महेश कॉलोनी, बरकत नगर ,
बिना प्लॉट पुनर्गठन जॉइंट किया गया

6 – M-60 और M- 61 महेश कॉलोनी, बरकत नगर दोनों को जोड़ दिया है बिना प्लॉट पुनर्गठन के जोड़ दिए है

7 – प्लॉट नम्बर 10, मीणा कॉलोनी, बरकत नगर

8 – प्लॉट नम्बर 45 अंबडेकर नगर विकास समिति
विश्वास अटल RPS है बिना अनुमति कॉमर्शियल दुकानें

9 – प्लॉट न.16 चित्रगुप्त नगर करतारपुरा फाटक के पास
पीछे की तरफ़ अम्बेडकर नगर की साइड दुकानें
निकालीं गयीं हैं।

ये तो केवल उदाहरण हैं बरकतनगर के पूरी फिल्म अभी बाकी है।


TAG


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »